एमडीयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 23 से शुरू

MDU-EXAM sachkahoon

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बीए/बीकॉम/बीएससी पास, वोकेशनल तथा आनर्स पाठ्यक्रमों की छठे सेमेस्टर, बी.वोक सभी पाठ्यक्रमों की छठे सेमेस्टर तथा बीएसडब्लू छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. सिन्धु ने बताया कि एलएलएम चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट, एम.लिब चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर तथा इंप्रूवमेंट, बीए एलएलबी ऑनर्स पंच वर्षीय के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट, नौंवे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा एलएलबी ऑनर्स तीन वर्षीय के दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट तथा पाँचवेंसेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीबीए एलएलबी की दूसरे, चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट तथा नौंवे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 24 जुलाई से प्रारंभ होंगी। उन्होंने बताया कि बीबीए छठे सेमेस्टर, बीबीए-सीएएम टू बीई छठे सेमेस्टर तथा बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जुलाई से प्रारंभ होंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।