म्योंद खुर्द में गांव में बढ़ते नशे पर रोष व्यक्त किया-बनाई कमेटी

Jakhal News
Jakhal News : म्योंद खुर्द में गांव में बढ़ते नशे पर रोष व्यक्त किया-बनाई कमेटी

जाखल (सच कहूँ न्यूज)। Jakhal News: जाखल के गांव म्योंद खुर्द को ग्रामीणों की एक बैठक सरपंच गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई। जहां सरपंच गुरमीत सिंह ने ग्रामीणों के बीच कहा कि गांव के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आए दिन गांव में छेड़खानी की घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी रोष व्यक्त किया है कि पास के ही गांव चहड़पुर से नशे की सप्लाई गांव में हो रही है। चुहड़पुर गांव से गांव को आने वाली सड़क के रास्ते नशे की तस्करी हो रही है। Jakhal News

बैठक की जानकारी मिलते ही म्योंद पुलिस चौकी से सब इंस्पेक्टर हरिराम ग्रामीणों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही नशे पर अंकुश लगाया जा सकता है। वहीं सरपंच गुरमीत सिंह ने ग्रामीणों के बीच पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चुहड़पुर म्योंद खुर्द के बीच की सड़क पर पुलिस नाकाबंदी करे और यहां पर हो रही नशे की तस्करी पर रोक लगाए। नशे पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से एक कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया। ग्रामीणों की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि नशे से घिरे युवाओं के घरों में जाकर उनके माता पिता को अवगत करवाया जाएगा। वहीं जो युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं उनको भी समझाने का प्रयास किया जाएगा। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– ED Raid: ईडी ने राव दान सिंह के गुरुग्राम समेत कई जिलों में ठिकानों पर की छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here