फर्जी कॉल कर एटीएम के नंबर पूछे

Looted, Millions, Cyber Thugs, Investigation, Fraud, Crime, Rajasthan
  • दो खातों से निकाले ढाई लाख रुपये

JaiPur, SachKahoon News: शहर के दो अलग-अलग थाना इलाके में साइबर ने फर्जी बैक अधिकारी बन खाते व एटीएम की जानकारी ले लाखों रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पहला मामला करधनी थाना इलाके का है। जहां पीड़ित शिव कुमार निवासी श्याम कुंज विस्तार खोराबीसल कने मामला दर्ज करवाया कि गत दिनो पहले उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति को फोन आया और खुद को बैक अधिकारी बताते हुए खाते व एटीएम कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के नाम का झांसा देकर खाते की जानकारी मांगी। इस पर पीड़ित उसकी बातों में आ गया और खाते सहित एटीएम की जानकारी दे दी। कुछ समय के बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से करीब 24 हजार रुपए का टां्रसजेक्शन किया गया है। वहीं दूसरा मामला बजाज नगर थाना इलाके का है। जहां पीड़ित आशीष गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी देव नगर ने मामला दर्ज करवाया कि 12 मई 2016 को उसाके पास किसी बैक अधिकारी का फोन आया और क्रेडिट कार्ड को रिन्यू करवाने का झांसा देकर खाते की जानकारी मांगी। पीड़ित उसकी बातों में आ गया और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। उसके बाद उसके परिवादी के बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड से करीब दो लाख 24 हजार आठ रुपए निकालने का मैसेज आया।

शहर के दो अलग-अलग थाना इलाके में साइबर ने फर्जी बैक अधिकारी बन खाते व एटीएम की जानकारी ले लाखों रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।