संयुक्त निदेशक के किए फर्जी साइन, धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा
हनुमानगढ़। पशु परिचर के पद पर उपस्थिति दर्ज करवाने का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संयुक्त निदेशक के फर्जी साइन कर प्रस्तुत करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आनन्द स्वरूप (56) पुत्र श्रीराम अरुण जाटव निवासी वार्ड 48, तंवर कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सचिन पुत्र रणवीर निवासी गांव लूटू तहसील बिसाऊ जिला झुंझुनू ने पशु परिचर के पद के लिए नकली आवेदन तैयार कर टाउन स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में 29 सितम्बर को प्रस्तुत किया। Hanumangarh News
जांच करने पर पाया गया कि कार्यालय के लेटर पैड पर पशु परिचर के पद पर उपस्थिति दर्ज करवाने का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संयुक्त निदेशक हनुमानगढ़ के फर्जी साइन कर प्रस्तुत कर दिया गया है। पुलिस ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एसआई मोहरसिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News