नोएडा पुलिस की टीम ने की सीलिंग की कार्रवाई | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नोएडा पुलिस की टीम ने शहर के भादरा बाजार स्थित एक दुकान को सील कर दिया। फर्जी फर्मों के मामले में की गई कार्रवाई से एक बार फिर फर्जी फर्मों से जुड़े लोगों की धड़कने बढ़ गई है। जानकारी अनुसार नोएडा पुलिस टीम ने दो दिन पूर्व सरसा में दस्तक दी। टीम में महिला पुलिस भी शामिल थी। टीम ने भादरा बाजार में एक पुरानी दुकान को सील करने की कार्रवाई की। Sirsa News
बताया जाता है कि उक्त प्रोपर्टी दीपक पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सरसा से जुड़ी हुई है। यहां यह भी वर्णनीय है कि नोएडा पुलिस ने फर्जी फर्मों का बड़ा रैकेट पकड़ा था। जिसमें सरसा के दर्जनभर से अधिक लोगों की धरपकड़ की थी। मामले में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के खेल को एक्सपोज किया था। माना जा रहा है कि जांच का दायरा बढ़ाते हुए नोएडा पुलिस अब फर्जी फर्म संचालकों की प्रोपर्टी को जब्त करने में जुट गई है। फर्जी फर्मों के मामले में अब तक वर्ष 2017 से पहले के मामलों में ही एक्शन लिया गया है। फर्जी फर्में बनाकर टैक्स चोरी करने और विभाग से रिफंड लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। Sirsa News
Sirsa Weather Update: झमाझम बारिश से खिली किसानों के चेहरों पर मुस्कान!















