EOW Arrest: नौकरी के नाम पर करोड़ों ठगने वाला फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

Mumbai Fake IAS Officer Arrested: मुंबई। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक बड़े भर्ती घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर युवाओं से करोड़ों की ठगी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोलापुर जिले के बार्शी निवासी 35 वर्षीय नीलेश राठौड़ के रूप में हुई है। EOW Arrest News

पुलिस के अनुसार, आरोपी अब तक 36 युवाओं से लगभग 2.88 करोड़ रुपये ठग चुका है। वह खुद को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) में उप सचिव बताकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। जांच में पता चला है कि राठौड़ ने आयकर विभाग में निरीक्षक और सहायक पदों पर भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये वसूले। इस संबंध में सहार पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318, 319, 336, 338 और 340 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामला तब उजागर हुआ जब नवी मुंबई निवासी ने शिकायत दर्ज कराई

यह मामला तब उजागर हुआ जब नवी मुंबई निवासी संतोष खरपुड़े ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने नौकरी के नाम पर 4 से 6 लाख रुपये तक वसूले। इतना ही नहीं, उसने मई 2023 में अंधेरी (पूर्व) के एक होटल में फर्जी इंटरव्यू आयोजित किया और प्रत्येक उम्मीदवार से करीब 10 लाख रुपये तक लिए।

आरोपी ने पीड़ितों को जाली नियुक्ति पत्र, फर्जी मेडिकल जांच रिपोर्ट, और नकली पुलिस वेरिफिकेशन दस्तावेज तक उपलब्ध कराए, ताकि प्रक्रिया असली लगे। जब महीनों तक किसी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला, तो उम्मीदवारों ने आयकर विभाग से संपर्क किया और ठगी का खुलासा हुआ।

जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने पहले आश्वासन दिया, फिर कॉल और संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया। मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। फिलहाल EOW मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इस फर्जीवाड़े में और लोग भी शामिल थे। EOW Arrest News