World Cup: अश्विन को टीम में शामिल करने पर रहेंगी प्रशंसकों की नजर

ICC World Cup
World Cup: अश्विन को टीम में शामिल करने पर रहेंगी प्रशंसकों की नजर

पुणे (एजेंसी)। आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगलादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मुकाबले में स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किये जाने सवाल पर रहेंगी लाखों प्रशंसकों की नजर। हालांकि इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है। ऐसा माना जा रहा है कि पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नेट अभ्यास के दौरान दिग्गज स्पिनर अश्विन को स्पिन गेंदबाजी पर टिप्स देते देखा गया। ऐसा माना जा रहा है कि टीम का बल्लेबाजी क्रम को परेशान नहीं करना चाहता, जब तक कि अश्विन एकादश के जरूरी न हो।

यहां प्रशंसक भारत द्वारा आक्रामक खेल की उम्मीद कर रहे हैं, रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं और शुभमन गिल अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की हैं, उन्होंने विकेट पर अपने संक्षिप्त पारी में आक्रमता की झलक दिखाई। रोहित ने तीन मैचों में 217 रन बनाए हैं और पिछले दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। आईसीसी विश्व कप 2023 में आठ विकेट के साथ जसप्रीत बुमरा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

बंगलादेश के नजमुल हुसैन शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने इस वर्ष एकदिवसीय मैचों में क्रमश: 764 और 714 रन बनाए हैं। तस्कीन अहमद 2023 में 23 विकेट के साथ बंगलादेश के सबसे सफल एकदिवसीय गेंदबाज हैं। बंगलादेश में भारत को हराने की पूरी क्षमता है वह 2007 विश्व कप में ऐसा उलटफेर कर चुका और 2022 के बाद से मेजबान टीम के खिलाफ चार वनडे मैचों में से तीन मैच जीते हैं। हालांकि उनके बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया है। लिटन दास, शान्तो और तौहीद हृदोय ने अभी तक टूनार्मेंट में भाग नहीं लिया है। मैच के लिए शाकिब अल हसन की संदिग्ध उपलब्धता चिंताजनक है हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मामूली चोट के बाद नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया।

दूसरी ओर, भारतीय बल्लेबाज इस टूनार्मेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अच्छे रन बना रहे हैं। हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी टूनार्मेंट में अच्छी गेंदबाजी की। अश्विन के शामिल होने से भारत न सिर्फ स्पिन बल्कि बल्ले से भी मजबूत होगा। दोनों टीमों के 40 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें भारत ने 31 मैच जीते हैं। बंगलादेश ने आठ में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। वहीं एक दिवसीय विश्व कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार मैच हुए हैं तीन में भारत और एक में बंगलादेश को जीत मिली है। ICC World Cup

यह भी पढ़ें:– Para Asian Games 2023: पैरा एशियाई गेम्स में रामसिंह व भावना का चयन