परिवहन मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 17 शिकायतों का मौके पर किया समाधान

Kharkhoda News
परिवहन मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 17 शिकायतों का मौके पर किया समाधान

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Mool Chand Sharma) ने जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में एजेंडा में शामिल 18 में से 17 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए एक शिकायत को जरूरी निर्देश देते हुए लंबित रखा। साथ ही उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश कि शराब फैक्टरी से निकलने वाले पानी की निकासी खेतों में अथवा खुली जमीन में न हो। भूजल संरक्षण के लिए पानी की उचित निकासी सुनिश्चित की जाए। Kharkhoda News

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा गुरूवार को लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों का समाधान कर रहे थे। बैठक में जटवाड़ा के पंकज ने शिकायत दी थी शराब फैक्टरी व कुछ अन्य फैक्ट्रियों का गंदा पानी उनकी फसल खराब कर रहा है। उनकी शिकायत को सोनीपत के विधायक ने भी बल देते हुए शिकायत की पुष्टिï की। इस पर परिवहन मंत्री ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को तलब करते हुए फैक्टरी के गंदे पानी की निकासी की रिपोर्ट मांगी, जिस पर अधिकारियों ने जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही।

परिवहन मंत्री ने कड़े निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति मेंं फैक्टरी का गंदा पानी जमीन नहीं जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए। गांधी नगर गन्नौर की बाला देवी ने शिकायत दी कि उनके बेटे के साथ मार-पिटाई करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। परिवहन मंत्री ने पूर्ण सुनवाई करते हुए इस मामले की जांच डीसीपी को सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। फतेहपुर के राजपाल ने शिकायत दी कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसकी जांच परिवहन मंत्री ने संबंधित एसडीएम को सौंपी। Kharkhoda News

माहरा के प्रदीप ने पानी की व्यर्थता संबंधी शिकायत दी, जिसकी गंभीरता से सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि पानी की एक बूंद भी व्यर्थ न जाए। गांवों में पानी की लीकेज की रिपोर्ट तैयार करें। कहीं भी पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। अगवानपुर के दयानंद की उनके प्लाट पर अवैध कब्जा संबंधी शिकायत की सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर मामले का समाधान करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवहन मंत्री ने समिति सदस्यों तथा आम जनमानस द्वारा एजेंडा से अतिरिक्त रखी गई शिकायतों की भी प्रमुखता से सुनवाई करते हुए समाधान करवाने के निर्देश दिए।

बैठक उपरांत पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में रिकॉर्ड बसें शामिल की गई हैं, जिससे आम जनमानस को बेहतरीन सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि सीईटी- गु्रप डी की परीक्षाओं के लिए भी आवेदकों को नि:शुल्क बस सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, राजेंद्र कौशिक, जसबीर दोदवा, मनिंद्र सन्नी, आजाद नेहरा, डा. रामकिशन सरोहा, योगेश कौशिक, निगमायुक्त विश्राम मीणा, डीसीपी विजय सिंह, एडीसी अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, सीटीएम डा. अनमोल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल आदि अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पीजीआई रोहतक के अनुसंधान टीम ने किया प्रताप स्कूल का दौरा