फरीदाबाद ने फतेहाबाद को 9 विकेट से दी शिकस्त

Tournament

 फरीदाबाद के खिलाडिय़ों ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 खिलाडिय़ों को किया रनआउट (Tournament)

 लक्की खान बने मैन ऑफ दा मैच

सच कहँ/सुनील वर्मा सरसा। 9 वें दिन बुधवार को शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही द्वितीय एसएसजी (Tournament) (अंडर-14) ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में पुल बी का तीसरा मैच एपेक्स क्रिकेट अकादमी फतेहाबाद व दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें फरीदाबाद की टीम शानदार फील्डिंग के बलबूते यह मैच आसानी से 9 विकेट से जीत लिया। 3 विकेट लेने वाले फरीदाबाद के लक्की खान मैन ऑफ दा मैच रहे। उन्हें यह पुरस्कार शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्वीमिंग कोच गुगन इन्सां ने प्रदान किया। इस अवसर पर फरीदाबाद के कोच रोहित शर्मा, फतेहाबाद के कोच अरूण खोड व शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल शर्मा मौजूद थे।

 मैच में अनुप सिंह व जसदेव सिंह ने अंपायरिंग की।

  • एपेक्स क्रिकेट अकादमी फतेहाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
  •  फतेहाबाद की पूरी टीम 25.1 ओवर में ही मात्र 81 रन पर ढ़ेर हो गई।
  • फरीदाबाद के खिलाडिय़ों बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए
  • फतेहाबाद के ग्रवित, शिवम, धनकेत व साहिल ज्याणी सहित चार खिलाडिय़ों को रन आउट की टीम की कमर तोड़ दी।
  • फतेहाबाद की ओर से धनकेत ने 27 व मोहित जापलोट ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए।
  • 86 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद की टीम ने यह लक्ष्य 13.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
  • केशव शर्मा व यश कुमार 30-30 रन बनाए।
  • अभिमन्यू जग्गा ने एक ओवर में 6 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

 आज इनमें होगा मुकाबला

वीरवार को द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के 10 वें दिन दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद व रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद के मध्य मैच खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही है और फाइनल  मुकाबला 7 जनवरी को होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।