कुछ अधिकारियों को भ्रम कि वे सरकार हैं : अनिल विज

anil vij

 सही जानकारी न देने पर सीआईडी चीफ से दोबारा मांगी रिपोर्ट(Anil Vij)

  •  अधूरी सूचना देने पर जताई गहरी नाराजगी

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य (Anil Vij) मंत्री अनिल विज इन दिनों कुछेक वरिष्ठ अधिकारियों के व्यवहार से खफा हैं। समय पर मांगी गई जानकारी न दिए जाने के कारण अनिल विज ने साफ कहा कि कुछे  अधिकारियों को लगता है कि वे सरकार हैं, जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि सरकार वे नहीं, सरकार हम हैं। विधायक, कार्यकर्ता एक-एक वोट के लिए घर-घर जाते हैं, तब जाकर सरकार बनती है। विज अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

  • वहीं सीआईडी प्रमुख एडीजीपी अनिल राव से कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई  हैं।
  • उचित जानकारी  न मिलने पर दोबारा से उन्हें पत्र लिख कर जानकारी मांगी गई है और एक दिन का समय दिया गया है।
  • इस बाबत अनिल विज ने बताया कि मंगलवार शाम उनके पास सीआईडी दफ्तर से चिट्ठी आई थी ।
  • लेकिन उसमें जवाब पूरा नहीं था।
  • ऐसे में उन्हें पत्र लिख कर पूरा जवाब मांगा है।

 विज ने सीआईडी प्रमुख से 11 दिसंबर को कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी

मगर यह जानकारी नहीं मिली। विज ने फिर 25 दिसंबर को रिमाइंडर भेजकर बिंदुओं पर जानकारी देने का कहा। जब जवाब नहीं मिला तो 31 दिसंबर को गृह मंत्री ने पत्र भेजकर यह स्पष्टीकरण मांग लिया कि जिन बिंदुओं पर उन्होंने जानकारी मांगी थी, वह क्यों नहीं दी? इस पर मंगलवार शाम सीआईडी दफ्तर से एक जवाब गृह मंत्रालय को भेजा गया।

लेकिन जवाब अधूरा देख विज ने पुन: जवाब मांग लिया।

सीएम मेरे अच्छे दोस्त और हमेशा रहेंगे

  • इस मामले पर मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों को निशाने पर लेते हुए विज ने कहा हैं।
  •  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, थे और रहेंगे।
  • उन्होंने कहा कि कुछे  अधिकारी हैं, जो ये समझ बैठे हैं कि वे ही सरकार हैं और पूरी सरकार का ठेका उनके पास ही है।
  • उन्हें पता चल जाना चाहिए कि सरकार वे नहीं बल्कि हम हैं।

पुलिस महकमे को सुधार कर रहूंगा

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस सिस्टम में सुधार के लिए यदि प्रकाश कमेटी रिपोर्ट से भी कोई अच्छा सुझाव मिलेगा तो वे जरूर लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस महकमे में सुधार करना है, फिर सुझाव कहीं से भी आए, वे उसे जरूर सुनेंगे। वे इस महकमे को सुधारकर ही रहेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।