किसान ने खुद को जमीन में गाड़ कर किया प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

मुम्बई (एजेंसी)। देश के महाराष्ट्र राज्य में विरोध प्रदर्शन की एक अनोखी घटना सामने आई है। कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड़ सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत मिली जमीन पर कब्जा देने की मांग रहे एक शख्स ने खुद को जमीन में गाढ़ लिया। औरंगाबाद संभाग के जालना जिले के मंठा तहसील के हेलस गांव के रहने वाले किसान ने खुद को ही जमीन में गाड़ दिया।? इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में चर्चा आरंभ हो चुकी है।

क्या है मामला

सुनील जाधव नामक एक किसान की माता और उनकी मौसी को कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन मिली थी। इस जमीन को हासिल करने को लेकर उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका दिखाया। दरअसल सुनील जाधव सरकारी कार्यालयों से परेशान हो चुके थे। ऐसे में परेशान होकर पिता ने खुद को जमीन में गाड़ लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here