Ghaggar River: हरियाणा के सिरसा में किसान की घग्घर नदी में डूबने से मौत

Ghaggar River
Ghaggar River: हरियाणा के सिरसा में किसान की घग्घर नदी में डूबने से मौत

सरसा (सुनील वर्मा)। घग्घर नदी (Ghaggar River) में आए उफान के बाद हरियाणा में हजारों एकड़ में फसल तबाह हो गई वहीं इसने कई जिंदगिया भी लील ली। इसी कड़ी में शनिवार को सिरसा के बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव नेजाडेला खुदज के एक किसान की घग्घर नदी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसान के शव को घग्घर नदी में बनी दल दल से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त गांव नेजाडेला खुदज के 40 वर्षीय किसान सोहन लाल के तौर पर हुई है।

कैसे हुआ हादसा | Ghaggar River

थाना बड़ागुढ़ा प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार किसान सोहन लाल गांव के ही एक अन्य किसान सज्जन के साथ घग्घर का पानी कम होने के बाद खेत में लगे ट्यूबवेल की मोटर को संभालने गया था। सज्जन साथ ही सड़क पर खड़ा रहा जबकि सोहन लाल ज्यों ही ट्यूबवेल की ओर बढ़ा तो यकायक पांव फिसल गया। पानी गहरा और दलदल होने के चलते वह देखते ही देखते पानी में डूब गया। सज्जन के शोर मचाने पर राहगीर रुके और पुलिस व ग्रामीणों को सूचित किया।
इस घटना की सूचना पाकर बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर डूबे हुए किसान की तलाश शुरू की।

जानकारी के मुताबिक 40 वषीज्य सोहनलाल और सज्जन गांव के ही एक किसान से जमीन हिस्से पर लेकर खेती कर रहा था। उसने करीब साढ़े नौ एकड़ में फसल बिजाई की थी लेकिन घग्घर में आए पानी के चलते फसल तबाह हो गई। कुछ दिन पहले ही घग्घर का पानी थोड़ा कम हुआ तो वह खेत में लगे ट्यूबवेल मोटर को संभालने गया। गोताखोरों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस व्यक्ति की लाश को बाहर निकाला जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमाटज्म के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि किसान सोहनलाल गरीब परिवार से संबंध रखता था और खेती बाड़ी का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। जहां एक तरफ घग्घर में जलस्तर बढऩे से फसल तबाह हो गई वहीं दूसरी तरफ परिवार के मुखिया की मौत हो जाने पर गांव में शोक व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here