
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में जंक्शन धानमंडी हुई किसान महापंचायत
Hanumangarh ethanol factory dispute: हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत राठीखेड़ा के चक पांच जेआरके में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जंक्शन धानमंडी में किसान महापंचायत हुई। इसमें हनुमानगढ़ जिले सहित पंजाब व हरियाणा राज्यों से भी बड़ी तादाद में किसान शामिल हुए। महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी व जोगेंद्र सिंह उग्राहां सहित अन्य ने संबोधित किया। Hanumangarh News
सुबह से ही किसान धानमंडी में पहुंचना शुरू हो गई। महापंचायत के चलते जिला कलक्ट्रेट से लेकर महापंचायत स्थल धानमंडी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा और कई स्तर की बैरिकेडिंग की गई। कलक्ट्रेट की तरफ जाने वाली सभी सड़कें मजबूत बैरिकेड्स लगाकर सील कर दी गईं। इन जगहों पर पुलिस कर्मियों का पहरा रहा। सिर्फ कर्मचारियों को कलक्ट्रेट की तरफ आने-जाने की अनुमति दी गई। आंदोलन के चलते शहर में यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया। एहतियात के तौर पर जिले में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं की डेटा (इंटरनेट) सेवाएं निलंबित रही और धारा 163 लागू रही।
किसान महापंचायत के दौरान जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा
किसान महापंचायत के दौरान जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। टिब्बी में दस दिसम्बर को महापंचायत के बाद हुई हिंसा जैसी घटना से सबक लेते हुए प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। इसके चलते जिला मुख्यालय पर 1440 से अधिक पुलिस कर्मियों का जाप्ता तैनात रहा। महापंचायत के दौरान बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव व पुलिस अधीक्षक हरी शंकर यादव के साथ सभी नाकों का निरीक्षण किया। सब जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई। धानमंडी में महापंचायत के चलते कृषि जिन्सों की बोली नहीं हुई।
किसान एथेनॉल फैक्ट्री के एमओयू को रद्द करने, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और टिब्बी में हुए टकराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि टिब्बी क्षेत्र में लग रही एथेनॉल फैक्ट्री का जब क्षेत्र के लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है तो यह फैक्ट्री यहां नहीं लगनी चाहिए। प्रशासन को जल्द बातचीत कर इस प्लांट को यहां से हटाने का निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि जिस जगह एथेनॉल फैक्ट्री लगनी प्रस्तावित है वहां संयुक्त किसान मोर्चा का झंडा लगाकर खेती-बाड़ी का काम करें। अन्य किसान नेताओं ने कहा कि एथेनॉल फैक्ट्री लगने पर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा। Hanumangarh News
सभी ने की एक स्वर में फैक्ट्री निर्माण को स्थाई तौर पर रोकने की मांग
लोगों को पीने के लिए साफ पानी भी नहीं मिलेगा। वायु और भूमि प्रदूषण फैलने की आशंका को देखते हुए सभी ने एक स्वर में फैक्ट्री निर्माण को स्थाई तौर पर रोकने की मांग की ताकि क्षेत्र की नस्ल और फसल दोनों को सुरक्षित किया जा सके। मंच से प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक एथेनॉल फैक्ट्री बंद करने का स्थाई आदेश जारी नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महापंचायत के दौरान अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे प्रशासन की ओर से वार्ता का न्यौता दिया गया। प्रशासन के न्यौते के बाद वार्ता के लिए 14 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा।
इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में एडीजीपी बीजू जॉर्ज जोसेफ, बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, आईएएस रवि सुरपुर, आईएएस कानाराम, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव व पुलिस अधीक्षक हरी शंकर की ओर से किसान प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। हनुमानगढ़ जिला कलक्टर रह चुके रवि सुरपुर और कानाराम को राज्य सरकार की ओर से वार्ता में भेजा गया। महापंचायत में विधायक अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक बलवान पूनिया, पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा, मंगेज चौधरी, रेशम सिंह मानुका, डीसीसी अध्यक्ष मनीष गोदारा, माकपा नेता रघुवीर वर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, लखवीर सिंह सहित क्षेत्र के कई किसान नेता मौजूद रहे। Hanumangarh News














