किसानों को नहीं मिल रहा सिंचाई पानी, रोष

  • अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक आयोजित

AnupGarh, SachKahoon News:  अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सूरतगढ़ शाखा को 4 दिन और चलाने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग श्रीविजयनगर के कार्यालय के समक्ष कल सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि इंदिरा नहर पंजाब में टूटने के कारण गत 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक मंगलवार, बुधवार और वीरवार की किसानों की बारी का पानी नहीं लग पाया। इस समय सूरतगढ़ शाखा में पानी चलाया जा रहा है। इसलिए इन तीन दिनों में सूरतगढ़ शाखा के जिन किसानों की पानी की बारी थी, उन किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी। गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नहर में 3 समूह बनाकर 1 समूह में पानी चलाया जा रहा है। ऐसे में वर्तमान में किसानों को 24 दिन में 1 पानी की बारी मिलती है। ऐसी स्थिति में 1 बारी नहीं मिलने पर उसे 48 दिन बाद पानी मिलेगा। ऐसी स्थिति में किसानों की फसल बरबाद हो जाएगी। इसलिए सूरतगढ़ शाखा के किसानों को पानी की भरपाई करने के लिए लगातार 15 दिसम्बर तक पानी दिया जाए। गोदारा ने बताया कि इस मांग को लेकर माकपा जिला सचिव श्योपतराम मेघवाल के नेतृत्व में श्रीविजयनगर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि धरने की तैयारी को लेकर आज शनिवार को धान मंडी में अखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक तहसील अध्यक्ष राकेश महला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अनिश्चितकालीन धरने को सफल बनाने के बारे में विचार किया गया। बैठक में दयाराम ढाका, राजू चलाना, कुलजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, रोशनलाल लिम्बा व खजान चंद डागला सहित अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों और किसानों ने भाग लिया।