किसानों ने रेलवे ट्रैक किए जाम, 24 ट्रेनें रद्द

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत नहीं मिला मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर लगाया अनिश्चितकालीन धरना

बटाला। (सच कहूँ/राजन मान) किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से बटाला (Batala) रेलवे स्टेशन की रेलवे ट्रेक पर टेंट लगा अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है। किसानों ने खाने के लिए लंगर बनाना शुरु कर दिया है और इस समय करीब 150 किसान रेलवे स्टेशन पर जमा हो चुके है। रविवार को जिला गुरदासपुर के किसान इस धरने में शामिल हो रहे है जबकि सोमवार को अमृतसर जिले की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:– कूनो से नर चीता लापता, तलाश जारी

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सीनियर नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत किसानों (Farmer) की अधिग्रहित जमीनों के वाजिब मुआवजा देना, फसलों के खराब होने पर 100 प्रतिशत फसल खराब होने पर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देना, फसल की नमीं की मात्रा में राहत देना, सभी किसानों को अधिग्रहित जमीन का एक जैसे मुआवजा देना, गन्ने की बकाया राशि तुरंत देना, पंज ग्राईयां के पास पोल्ट्री फार्म को बंद करना जैसी मुख्य मांगे हैं। जिनके बारे में एसडीएम बटाला, डीआईजी बार्डर रेंज ओर डीसी गुरदासपुर के साथ दो बार मीटिंग हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही। जिस कारण किसानों को मजबूरन रेलवे लाइन रोक कर धरना करना पड़ रहा है।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से किसानों की मांगों को लेकर बटाला रेलवे स्टेशन पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर देने से 24 अप-डाउंन ट्रेन रद्द करने से यात्रियों को काफी परेशानी आई। बहुत से यात्री बटाला स्टेशन से दिल्ली, जम्मू साहित अन्य जगहों पर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो उन्हें ट्रेन रद्द होने की जानकारी मिलने पर निराश हो गए। जिस कारण यात्रियों को बसों से अपने गंतव्य की तरफ जाना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि आज रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना है। जिस कारण वह ट्रेन (Train) लेने के लिए बटाला आए हैं अब उन्हें बस के माध्यम से अपने गंतव्य की तरफ जाना पड़ेगा। रविवार को सुबह नो ट्रेन अमृतसर से चल कर पठानकोट और जम्मू के लिए रवाना हुई थी। लेकिन उसके बाद दोपहर को 1 बजे के बाद से सभी ट्रेन रोक दी गई। जिसमें अमृतसर-पठानकोट, पठानकोट-दिल्ली, टाटा मूरी, जम्मू-जोधपुर अप-डाउन रद्द कर दी गई हैं।

रेलवे ट्रैक को जाम होने के बाद जीआरपी के डीएसपी वीएम त्रिपाठी और करीब 50 जीआरपी कर्मचारी पहुंचे जबकि बटाला के एसपी गुरप्रीत सिंह साहित दो एसएचओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेन इंजन की बिजली सप्लाई को अहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।