किसानों की समस्याओं का जल्द विधिसंगत निस्तारण कराया जायेगा: राजेश कुमार सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News : किसानों की समस्याओं का जल्द विधिसंगत निस्तारण कराया जायेगा: राजेश कुमार सिंह

जीडीए सचिव ने मधुबन बापूधाम योजना से प्रभावित किसानों की मौके पर खुद जाकर सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश | Ghaziabad News

  • जीडीए सचिव ने सामुदायिक भवन के सामने बने तालब की सफाई को नगर निगम को पत्र लिखने और अधिकारियों को प्राधिकरण की ओर चारदीवारी बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) वीसी अतुल कुमार वत्स के निर्देश पर जीडीए के सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्राधिकरण के जरिए विकसित की जा रही मधुबन बापूधाम योजना से प्रभावित किसानों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर बैठक की और किसानों की समस्या को गंभीरता से सुना। और किसानों को उनकी समस्याओं का जल्द विधिसंगत निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों और किसानों की यह महत्वपूर्ण बैठक सदरपुर के सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुई।

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने अधिशासी अभियन्ता,प्रभारी जोन-3 आलोक रंजन, सहायक अभियंता निशान्त चन्द्र, सहायक अभियन्ता, दीप्ति चौहान एवं अन्य अभियन्त्रण अनुभाग की टीम के साथ किसानों से विस्तृत वार्ता की। बैठक में प्राधिकरण द्धारा 281.00 एकड़ में विकसित की जा रही मधुबन बापूधाम योजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं का सर्वमान्य , विधिसंगत ,न्याय संगत क्या समाधान हो सकता है आदि मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। वार्ता में किसानों के प्रतिनिधि के रूप में से चौ सुदेश पाल सिंह, चौ योगेश कुमार व अन्य गणमान्य लोग वार्ता में मौजूद रहे। और वार्ता में उन्होंने किसानों की समस्याओं को जीडीए सचिव राजेश कुमार के सामने रखा। Ghaziabad News

किसानों से कई घंटे चली वार्ता के बाद जीडीए सचिव राजेश कुमार ने प्राधिकरण की टीम के साथ सामुदायिक भवन के सामने स्थित तालाब का भी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि इस तालाब की साफ – सफाई की व्यवथा तत्काल कराएं। उन्होंने इसके लिए प्राधिकरण की टीम से नगर निगम को अनुरोध पत्र जारी कर, तालाब की साफ- सफाई कराने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्राधिकरण की ओर के भाग पर रिटेनिंग वॉल बनाने का प्रस्ताव जल्द तैयार कराया जाए।

यह भी पढ़ें:– 18 मई को गोहाना पहुंच कर दिखा देना अपनी ताकत: मोहनलाल बडोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here