किसानों ने किया हाईवे जाम

Farmers, Protest, Electricity Board, Union, Punjab Govt

बिजली सप्लाई न मिलने पर जताया रोष और जे.ई. पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

धनौला (सच कहूँ न्यूज)। गांव बडबर के किसानों व किसान यूनियन के सदस्यों ने बिजली बोर्ड के जे.ई. नवल कि किशोर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बिजली सप्लाई पूरा समय नहीं देने के रोष में भटिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धरना लगाकर चक्का जाम किया गया। इस दौरान पंजाब सरकार व बिजली बोर्ड के जे.ई. के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान यूनियन के नेताओं व गांव के किसानों सिकंदर सिंह भूरे, जवाला सिंह बडबर, मलकीत सिंह संधू, गुरमुख सिंह संधू, सतनाम सिंह, मुख्तयार सिंह आदि ने आरोप लगाया कि बडबर बिजली ग्रिड में तैनात जे.ई. पंजाब सरकार के आदेशों को विपरीत उन्हें धान की रोपाई के लिए 8 घंटे बिजली सप्लाई ना देकर मस्तुआना साहिब फीडर, दुग्गा फीडर व भैनी महराज फीडर को अपनी मनमर्जी से बिजली सप्लाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त जे.ई. द्वारा बिजली कर्मचारियों की बजाए उन्हें ही बिजली पोल पर चढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है। करीब डेढ घंटा जाम लगाने से वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इस मौके उपस्थित भारतीय किसान यूनियन के नेता सिकंदर सिंह भूरे ने धरनाकारियों को भरोसा दिलाया कि कल सुबह 10 बजे बडबर ग्रिड पर एकत्रित होकर निर्विघन सप्लाई के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके जरनैल सिंह, दर्शन सिंह प्रधान गुरू घर कमेटी, सविन्द्र सिंह प्रधान बीकेयू, गुरचरन सिंह, सिंगारा सिंह, गुरदीप सिंह, गुरजंट सिंह, भजन सिंह सेखों, गुरमुख सिंह, जगसीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।