सहकारी चीनी मिलों में 915 करोड़ का घोटाला

Scam, Cooperative Sugar Mills, Congress, High Court

कांग्रेसी नेता लाली मजीठिया ने किया दावा

  • बिक्रम मजीठिया की बताई मिलीभुगत
  • हाई कोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व में विशेष जांच टीम से जांच करवाने की मांग

चंडीगढ़ (सच कहूं न्यूज)। पंजाब कांग्रेस के नेता सुखजिन्द्र राज सिंह लाली मजीठिया ने शनिवार को प्रदेश में 9सहकारी चीनी मिलों में से आठ मिलों से संबंिधत बिजली के टैंडर देने में 915 करोड़ रुपए का घोटाले पर्दाफास करते हुए इसमें अकाली दल के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की मिलीभुगत होने का दावा किया है।

आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए लाली मजीठिया ने आठ चीनी मिलों में से को-जनरेशन को अपग्रेड, आधुनकीकरण और स्थापित करने के लिए टैंडर अलॉट करने में बेनियमियों और भाई-भतीजावाद के दोष लगाते हुए कहा कि इसके साथ सरकारी खजाने को बड़ा घाटा पड़ा और प्रदेशभर की सहकारी चीनी मिलें आत्म-निर्भर होने से वंचित रह गई।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि को-जनरेशन के द्वारा विस्तार करने की आड़ में सभी सहकारी चीनी मिलों को हाथ में लेने के लिए बिक्रम मजीठिया ने पक्षपात किया। इस बहु करोड़ी घपले की विशेष जांच टीम के द्वारा जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए लाली मजीठिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट साल 2010 -11 में चालू होने चाहिए थे और उस समय से लेकर अब तक 915 करोड़ रुपए का अनुमानित घाटा पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह घाटा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और इन प्लांटों के चालू होने तक बढ़ता रहेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।