जगनपुर गन्ना तौल केंद्र पर किसानों का हंगामा-प्रदर्शन, बंद कराया तौल

Kairana News
Kairana News: जगनपुर गन्ना तौल केंद्र पर किसानों का हंगामा-प्रदर्शन, बंद कराया तौल

सुस्त गन्ना इंडेट पर भड़के किसान, गन्ना सेंटर पर पहुंचे सहायक गन्ना महाप्रबंधक का किया घेराव

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सुस्त गन्ना इंडेट के विरोध में जगनपुर गन्ना तौल केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। उन्होंने तौल केंद्र पर पहुंचे सहायक गन्ना महाप्रबंधक का घेराव करते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान तौल कई घंटे तक बंद रहा। Kairana News

मंगलवार को जगनपुर गन्ना तौल केंद्र पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मिल प्रबंधन पर जगनपुर सेंटर के लिए कम गन्ना इंडेट जारी करने की बात कहते हुए जमकर हंगामा काटा। किसानों ने तौल केंद्र को बंद करा दिया, जिसके चलते सेंटर पर गन्ने से भरे वाहनों की कतार लग गई। किसान सेंटर पर ही धरना देकर बैठ गए। वह मिल अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। मामले की सूचना पर दोपहर करीब ढाई बजे सहायक गन्ना महाप्रबंधक सुशील पंवार गन्ना तौल केंद्र पर पहुंचे।

जहां पर आक्रोशित किसानों ने उनका घेराव किया तथा उन्हें अपने बीच में ही बैठा लिया। किसानों ने कम गन्ना इंडेट जारी करने की बात कहते हुए एजीएम केन को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने मिल प्रबंधन पर जगनपुर सेंटर से जुड़े गन्ना किसानों के साथ में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि कम इंडेट जारी होने के चलते वह अपना गन्ना नही डाल पा रहे है। किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है, जिसके चलते गेंहू की बुआई में पछेत हो रही है। यदि समय रहते गेंहू की बुआई नही हुई तो किसानों को अनाज की पैदावार में भी भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों ने सेंटर से मिल के लिए गन्ना ले जाने वाले वाहनों की संख्या भी अपर्याप्त होने की बात कही। Kairana News

बाद में सहायक गन्ना महाप्रबंधक द्वारा सभी समस्याओं का उचित समाधान कराए जाने के आश्वासन पर किसान शांत हुए। इस दौरान सुरेश प्रधान, डायरेक्टर विजयपाल, जयपाल, कुलदीप, विनोद, बसंत, प्रेम, राजकुमार, अमित, यशपाल, विपिन, नंदू, समयसिंह, अनुज, कंवरसेन, विकास, सुशील, श्रवण, गुरदीप, विशाल आदि किसान मौजूद रहे। वहीं, एजीएम सुशील पंवार ने बताया कि जगनपुर गन्ना तौल केंद्र की डेली गन्ना इंडेट 1750 कुंतल है, जिसमें 500 कुंतल प्रतिदिन की वृद्धि कराई जाएगी। साथ ही, फर्जी बॉन्ड की भी जांच कराकर निरस्त कराने का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद उत्तम टोयोटा शोरूम प्रबंधन की मनमानी और किसानों की उपेक्षा अस्वीकार्य है: बिजेंद्र सिंह