हिसार में किसान व पुलिस आमने-सामने, स्थिति तनावपूर्ण

Hisar News
किसानों ने राजगढ़ रोड पर लगाया जाम

पुलिस ने पूरे हिसार को सील कर किसानों को शहर में आने से रोका

  • किसानों ने राजगढ़ रोड पर लगाया जाम | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। मुआवजे व बीमा क्लेम सहित विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय में धरने पर बैठे किसान व पुलिस (Police) वीरवार को आमने सामने नजर आई। दौरान पुलिस के मन में नुहं हिंसा का डर नज़र आया। किसान जहां अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लघु सचिवालय का घेराव करना चाहते थे तो वहीं पुलिस प्रशासन ने शहर के चारों तरफ बैरिकेट्स लगाकर किसानों को शहर में आने से पहले ही रोक दिया। खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस के पास बैरिकेड ने होने की स्थिति में पुलिस ने रोड के बीचों बीच ट्रक खड़े करवाकर खुद रास्ते जाम करवाए। हालांकि इस दौरान किसानों व पुलिस के बीच कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। Hisar News

लेकिन फिर भी पुलिस ने खुद अपने स्तर पर हिसार से जुड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों सहित वैकल्पिक मार्गों को भी जाम करवा दिया। दोपहर से लेकर सांयकाल तक शहरवासी जहां बंधक बने रहे वहीं किसी भी काम से हिसार शहर में आने वाले लोगों को शहर से बाहर ही इंतजार करना पड़ा। किसानों का आरोप है कि पुलिस ने बुधवार देर रात लघु सचिवालय में बने उनके पक्के मोर्चे पर कार्रवाई की है। पुलिस कर्मचारियों ने बुजुर्ग किसानों और प्रधान सतीश बेनीवाल के साथ बदतमीजी की। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। किसानों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया है। संगठन के महाशिव संदीप सिवाच ने बताया कि किसान 70 दिनों से लघु सचिवालय के बाहर मुआवजा व बीमा क्लेम की राशि की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। Hisar News

प्रशासन के साथ इस संबंध में आठ दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन बीमा कंपनी व प्रशासन का रवैया गैर जिम्मेदाराना बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 5 जुलाई को भी प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। लेकिन प्रशासनिक भरोसा के बाद तब प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था। प्रशासनिक तौर पर तब एक सप्ताह के अंदर बीमा राशि खाते में आने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक भी बीमा राशि व मुआवजा किसानों के खाते में नहीं आया है। इस संबंध में उपयुक्त उत्तम कुमार ने कहा कि किसानों की बीमित राशि का भुगतान किया जा रहा है। जल्द ही सभी किसानों का भुगतान हो जाएगा। इसलिए किसानों को आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत करनी चाहिए।

बेरहम बनी पुलिस, बीमारों को भी शहर में नहीं घुसने दिया | Hisar News

राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 9 से जुड़ने वाले साऊथ बाईपास पर गाँव लुदास के पास पुलिस ने जॉब सड़क के बीचो बीच ट्रक लगाकर रास्ता ब्लॉक कर रखा था तो उसी वक्त सिरसा की ओर से डायलिसिस करवाने के लिए आए एक मरीज को भी पुलिस ने नहीं गुजरने दिया इसी प्रकार सोनाक्षी हॉस्पिटल की ओर जाने वाले एक बच्चे को भी पुलिस ने रास्ता नहीं बताया पुलिस इतनी बेरहमी नजर आई कि पैनिक अटैक का एक मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दवाई लेने के लिए जा रहा था जब उसे मेन हाईवे बंद मिला तो पूरे शहर को चीरता हुआ वह साउथ बाईपास पर पहुंचा लेकिन साउथ बायपास से पहले ही सड़क के बीचो बीच ट्रक लगे होने कारण वह हॉस्पिटल नहीं जा सका पुलिस से मन्नतें करने के बाद भी पुलिस ने उनकी गाड़ी नहीं निकलवाई पुलिस वालों की दलील थी कि जिसने यह रास्ता बंद करवाया है वही खुलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त राजस्थान के लिए कृतसंकल्पित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here