कालांवाली अनाज मंडी में तोल में लूट: खरीद एजेंसी, हेंडलिंग एजेंटों के सिर फोड़ रही ठीकरा

प्रति बैग में साढ़े 3 किलो तक अधिक तोली जा रही थी सरसों, किसानों ने किया हंगामा

  • खरीद एजेंसी, हेंडलिंग एजेंट व मार्केट कमेटी के खिलाफ हो कार्रवाई: औलख

ओढां (सच कहूँ/राजू)। किसानों की खून पसीने की कमाई पर किस तरह से डाका डाला जा रहा है, इसका उदाहरण कालांवाली (Kalanwali) की अनाज मंडी में देखा गया। मामला पकड़ में आने के बाद किसान नेताओं ने मौके पर पहुंचकर रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं खरीद एजेंसी हेंडलिंग एजेंटों के सिर ठीकरा फोड़ते हुए बचने की कोशिश कर रही है। किसान नेताओं ने कहा कि इस मामले में खरीद एजेंसी, हेंडलिंग एजेंट व मार्केट कमेटी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।दरअसल अतिरिक्त अनाज मंडी में हैफेड के हेंडलिंग एजेंटों द्वारा सरसों खरीद की जा रही थी।

यह भी पढ़ें:– विडियो: स्कूटी में स्नैक, कोबरा को देख खड़े हुए रौंगटे

इसी दौरान किसान नेता लखविंदर सिंह औलख व गुरदास सिंह लक्कड़ांवाली मंडी में पहुंच गए। उन्होंने चल रहे सरसों के तोल कार्य का जायजा लेते हुए जब कुछ बैग तुलवाए तो उनमें साढ़े 3 किलो तक सरसों अधिक पाई गई। (Odhan) जिसके बाद उन्होंने मंडी में तोल कार्य बंद कर दिया गया। सूचना पाकर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राकेश बंसल, मार्केट कमेटी के सचिव जसपाल मैहता, नायब तहसीलदार अजय मलिक व हैफेड के मैनेजर विरेन्द्र यादव भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मंडी में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।

किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने अधिकारियों को सरसों के बैग का वजन कर दिखाया। किसान (Farmer) नेताओं ने फर्म को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों के साथ सरेआम लूट की जा रही है। जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार किसान वैसे ही कुदरती मार की चपेट में है और ऊपर से रही-सही कसर मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा पूरी की जा रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि फसल तुलवाते समय पूर्ण रूप से निगरानी रखें, अगर कहीं भी गड़बड़ी नजर आती है तो तोल बंद करवाकर इसकी सूचना तुरंत हमें दें। सूत्रों के मुताबिक 2 दिन पूर्व जब गोदामों में सरसों गई थी तो उस समय ट्रकों का वजन कम हो गया था। इसी की पूर्ति के चलते सरसों अधिक तोली जा रही है।

कमेटी की होती है तोल की जिम्मेदारी

इस मामले में मार्केट कमेटी ने हैफेड को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद हैफेड के अधिकारियों ने हेंडलिंग एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार को शिकायत दी है। किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि इस मामले में हैफेड के अधिकारी साफ तौर पर बचते हुए हेंडलिंग एजेंटों के सिर ठीकरा फोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तोल की जिम्मेदारी मार्केट कमेटी की होती है। इसलिए इस मामले में हेंडलिंग एजेंट व खरीद एजेंसी के अलावा मार्केट कमेटी सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा वे धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं हैफेड के मैनेजर विरेन्द्र यादव ने कहा कि मौके पर वजन अधिक पाया गया, इसलिए हेंडलिंग एजेंट के खिलाफ कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार को भेज दिया गया है।

मंडी में प्रति बैग सरसों अधिक तोलने का मामला सामने आया था। इस बारे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
                                                                                             – अजय मलिक, नायब तहसीलदार।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।