अपराधियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन, लाखों का नशा बरामद

जला को नशा तस्करों की चंगुल से मुक्त करवाना मेरी प्राथमिकता : एसपी आस्था मोदी

  • एसपी के नेतृत्व में 6 डीएसपी, 11 इंस्पैक्टर सहित चौकी/थाना प्रभारी, सीआईए, एंटी नारकोटिक पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई
  • 36 मुकदमें दर्ज कर 42 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हेरोइन, अवैध हथियार, शराब व जुआरियों पर कसा शिकंजा

फतेहाबाद। (सच कहूँ न्यूज) अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की धरपकड़ को लेकर फतेहाबाद पुलिस ने बुधवार को जिला में विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में जिले को नशामुक्त करने के अभियान में जुटी फतेहाबाद पुलिस पूरे एक्शन में दिखी। एसपी के दिशा-निर्देशानुसार फतेहाबाद, रतिया और टोहाना, भूना, भट्टूकलां व जाखल में पुलिस की करीब एक दर्जन से अधिक टीमों ने नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गहन सर्च अभियान चलाया। अभियान में संबंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ व एंटी नारकोटिक की टीमें भी शामिल रही।

यह भी पढ़ें:– गुजरात में भाजपा की बंपर जीत, 12 दिसंबर को फिर शपथ लेंगे भूपेन्द्र

फतेहाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। इस दौरान पुलिस को भारी सफलता भी हासिल हुई। जिला पुलिस ने इस छापामार कार्रवाई के दौरान विभिन्न अपराधिक 36 मामले दर्ज कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने बताया कि जिले में नशे की बिक्री का धंधा करने वालों को किसी कीमत पर न बख्शा जाए और उनकी धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिला में बुधवार सुबह विशेष सर्च अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले को नशे जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त करवाना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नशा तस्करी के अवैध धंधा करने वालों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिला पुलिस द्वारा जहां 36 मामले दर्ज कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है वही लाखों का नशा बरामद किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here