Gurugram Crime: गुरुग्राम में ससुर ने की बहू की हत्या, पहले पीटा फिर मुंह पर पॉलीथीन बांधी

Gurugram Crime
Gurugram Crime: गुरुग्राम में ससुर ने की बहू की हत्या, पहले पीटा फिर मुंह पर पॉलीथीन बांधी

Gurugram Crime: गुरुग्राम,संजय मेहरा। गुरुग्राम में ससुर ने चरित्र पर शक के चलते बहू की हत्या कर दी। इसमें महिला के पति ने भी पिता का साथ दिया। ससुर ने पहले तो बहू की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, फिर उसके मुंह पर पॉलीथीन बांध दी। जिससे वह तड़प तड़प कर गई। इसके बाद पुलिस को फोन किया और कहा कि मैंने अपनी बहू का कत्ल कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा।

गुरुग्राम में ससुर ने चरित्र पर शक के चलते बहू की हत्या कर दी। इसमें महिला के पति ने भी पिता का साथ दिया। ससुर ने पहले तो बहू की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, फिर उसकी सांसें रोक दी। इसके बाद पुलिस को फोन किया और कहा कि मैंने अपनी बहू का कत्ल कर दिया है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय अमिता के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सोनीपत की रहने वाली थीं। आरोपियों की पहचान 59 वर्षीय देविंदर (ससुर) और मुकुल (पति) के रूप में हुई है। घटना मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 7 की है। वर्ष 2017 में अमिता की शादी मुकुल के साथ हुई थी। उनके 2 बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक सुबह दोनों बच्चे के स्कूल जाने के बाद देविंदर और मुकुल ने अमिता के हाथ-पैर बांध उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

ससुर बार-बार कह रहा था कि तूने हमारी इज्जत मिट्टी में मिला दी। वहीं अमिता कह रही थी कि पापा जी मुझे छोड़ दो। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे परिवार की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया हो। इसके बाद भी ससुर उसे पीटता रहा। पुलिस के मुताबिक बेरहमी से पिटाई करने से अमिता जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद ससुर ने अमिता का मुंह पॉलीथिन बैग से बंद कर दिया। जिससे अमिता की तड़प तड़प कर मौत हो गई। इसके बाद ससुर ने कंट्रोल रूम में फोन कर कत्ल की जानकारी दी।

न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी राजेश बागड़ी ने बताया कि मंगलवार करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के पति और ससुर से पूछताछ की जा रही है। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here