Faridabad : कलियुगी बाप ने कुएं में धकेले दो मासूम, सौतली मां करती थी प्रताड़ित

(Faridabad News)
मृतक मासूमों में 5 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटा

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। जिले के सीकरी क्षेत्र में एक कलियुगी पिता ने (Faridabad News) अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में गिराकर मार डाला। सूचना मिलने पर सीकरी पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम हेतु फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा दिए हैं। मृतक मासूमों में 5 वर्षीय बड़ी बेटी बिंदू और 4 वर्षीय छोटा बेटा निक्की है।

यह भी पढ़ें:– तेज आंधी के चलते तीन नहरें टूटीं, सैकड़ों एकड़ भूमि हुई जलमग्न

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता को पहली पत्नी से दो बच्चे थे, (Faridabad News) जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। बताया गया है कि इन्हीं बच्चों के कारण दूसरी पत्नी से आरोपी का झगड़ा होता रहता था, जिसके चलते आरोपी ने दोनों बच्चों को ठिकाने लगा दिया।

जानकारी अनुसार कुएं में फैंकने से दोनों बच्चे (Faridabad News) पानी में डूबकर मर गए, कुएं में 5-6 फीट गहरा पानी था। इस दौरान वे चिल्लाए भी लेकिन कोई बचाने नहीं आया। वहीं लोगों की मानें तो उनका कहना था कि सौतेली मां ने ही दोनों बच्चे मरवा दिए हैं। बच्चों को लेकर सौतेली मां हमेशा लड़ती रहती थी और उन्हें प्रताड़ित करती रहती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here