महिला पहलवान के पिता बोले, सच्चाई की होगी जीत

Rohtak News
पहलवानों को समर्थन देने दिल्ली रवाना हुए किसान

कहा, दिल्ली पुलिस को खुद सौंपे सभी दस्तावेज

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। महिला पहलवानों (female wrestler) द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर नाबालिग महिला पहलवान के पिता सामने आए और कहा कि जब बेटी ने नेशनल कैम्प में हुई आपबीती बताई तो एक दम मानो शरीर से आत्मा बाहर निकल गई।

यह भी पढ़ें:– Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के मामले में आई बड़ी अपडेट, बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किल…

साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने झूठ बोला है, क्योंकि रिश्ते में वह चाचा नहीं बल्कि लड़की का ताऊ लगता है और पिछले कई सालों से सुख दुख में हमारा कोई भी वास्ता नहीं रहा है। स्वयं उन्होंने दिल्ली पुलिस को बेटी के दस्तावेज सौंपे है और उन्हें कानून व न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जीत सच्चाई की होगी। दरअसल हाल ही में नाबालिग पहलवान के ताऊ ने आरोप लगाया था कि उसके भाई का परिवार दूसरों के प्रभाव में है और बेटी नाबालिग नहीं बालिग है।

वीरवार को नाबालिग महिला पहलवान (female wrestler) के पिता मीडिया के समाने आए कहा कि उनकी लड़ाई सरकार, दिल्ली पुलिस व व्यक्ति विशेष से नहीं है, बल्कि यह न्याय के लिए और गलत को सही करने की लड़ाई है, ताकि भविष्य में खिलाड़ियों के साथ ऐसा दोबारा न हो सके। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी हो सकती है, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की होगी और पहलवान सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे है, इसलिए पूरा देश आज उनके साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here