एफडीए ने हरियाणा में 34 दवा विक्रेता लाइसेंस किए सस्पेंड

Anil-vij sachkahoon

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने विभिन्न उल्लंघनाओं के तहत 34 दवा विक्रेता लाइसेंस विभिन्न अवधियों के लिए निलंबित किए हैं, जिनमें 32 खुदरा बिक्री दवा लाइसेंस व 2 थोक बिक्री दवा लाइसेंस शामिल हैं। मंत्री विज ने बताया कि अंबाला जोन में मैसर्ज राधा स्वामी मेडिकल स्टोर, नारायणगढ़ का 10 दिन, मैसर्ज शिव मेडिकोज अंबाला कैंट का 30 दिन, मैसर्ज शर्मा मेडिकल स्टोर हाल, अंबाला का 5 दिन और मैसर्ज चोटानी मैडीकोज, साहा का 5 दिन के लिए खुदरा बिक्री दवा लाईसेंस निलंबित किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि थोक बिक्री दवा लाईसेंस के तहत मैसर्ज कुबीक लाईसाइंसिज, बरवाला, पंचकूला का 31 दिन तथा मैसर्ज केसरी मेडिकल एजेंसीज, कुंजपुरा रोड, करनाल का 3 दिनों के लिए लाईसेंस निलंबित किया है।

यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार लोक परिवहन बस की टेम्पो से भिड़ंत, तीन जने घायल

सीएम सिटी करनाल में इनके लाइसेंस रदद

मैसर्ज कपिश मेडिकैंप, कुंजपुरा रोड का 5 दिन, मैसर्ज साई मेडिकल स्टोर, अंसध का 8 दिन, मैसर्ज जगदम्बा मेडिकोज, घरोंडा का 7 दिन, मैसर्ज अमरसनज मेडिकल स्टोर, घरौंडा का 5 दिन, मैसर्ज फ्रेंडस मेडिकोज, असंध का 7 दिन और मैसर्ज तनीष मेडिकोज, असंध, करनाल का खुदरा बिक्री दवा लाईसेंस 5 दिनों के लिए निलंबित किया है।

जींद और कुरुक्षेत्र जोन में इन पर हुई कार्रवाई

मैसर्ज लक्की मेडिकोज, नरवाना का लाइसेंस 3 दिन, मैसर्ज जनता मेडिकल, उचाना मण्डी का 7 दिन, मैसर्ज किसान मेडिकल हाल, नरवाना का 7 दिन, मैजर्स विजय मेडिकोज, नरवाना का 7 दिन, मैसर्ज बंसल मेडिकल हाल, उचाना मण्डी का 7 दिन और मैसर्ज कमला मेडिकल स्टोर, नरवाना का खुदरा बिक्री दवा लाइसेंस 5 दिन के लिए निलंबित किया है। जबकि कुरूक्षेत्र जोन में मैसर्ज प्रेम फार्मेंसी, कुरूक्षेत्र का 10 दिन तथा सोनीपत जोन के तहत गुरूकृपा मेडिकल स्टोर, समालखा का 7 दिन, सरकार मेडिकल स्टोर का 7 दिन तथा रतनजी मेडिकोज, सोनीपत का 3 दिन के लिए खुदरा बिक्री दवा लाइसेंस निलंबित किया है।

फरीदाबाद जोन में ये शामिल

मैसर्ज गेटवैल फामेर्सी, सैक्टर-86 का 7 दिन, मैसर्ज सेतिया मेडिकोज, एनआईटी का 7 दिन, मैर्सज गुरूकृपा मेडिकोज, फरीदाबाद का 5 दिन, मैसर्ज अपोलो फामेर्सी, सैक्टर-88 का 5 दिन, मैसर्ज शर्मा मेडिकल स्टोर, बल्लभगढ़ का 5 दिन, मैसर्ज एसएस मेडिकोज सैक्टर-88 का 5 दिन, मैसर्ज अकाश मेडिकल, बल्लभगढ़ का 5 दिन, मैसर्ज मिट मेडिकोज, एनआईटी का 5 दिन और मैसर्ज ओमशिव मेडिकोज, एनआईटी का 5 दिनों के लिए खुदरा बिक्री दवा लाइसेंस निलंबित किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here