हमसे जुड़े

Follow us

16.7 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home खेल मार्च में प्र...

    मार्च में प्रदर्शनी मैच खेलेंगे ‘फेडरर’

    Federer to play exhibition match in March

    स्विस खिलाड़ी के एजेंट ने की पुष्टि

    बोगोता (एजेंसी)। स्विस मास्टर रोजर फेडरर अपने कोलंबियन फैंस के लिए रद्द हुए प्रदर्शनी मैच को अगले वर्ष मार्च में बोगाता में दोबारा खेलने उतरेंगे। फेडरर के एजेंट ने इसकी पुष्टि की है। फेडरर और जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव के बीच 22 नवंबर को मोविस्टार एरेना में एक प्रदर्शनी मैच खेला जाना था लेकिन देश में सरकार के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण बोगोता के मेयर ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया था।

    • फेडरर के प्रतिनिधित्व टोनी गॉडसिक ने कहा कि वह प्रशंसकों को यह गारंटी देना चाहते हैं कि उन्हें इस मैच के रद्द होने से कोई नुकसान नहीं होगा।
    • उन्होंने अखबार अल कोलंबियानो से कहा, ‘हम या तो कोई नई तारीख ढूंढेंगे या अपने फैंस का पैसा वापिस लौटा देंगे।’
    • गॉडसिक ने कहा कि यह मैच 23 मार्च से 5 अप्रैल तक चलने वाले मियामी ओपन से पहले मार्च में आयोजित किया जाएगा।
    • हालांकि यह साफ नहीं है कि नए कार्यक्रम के अनुसार फेडरर के मैच में उनके विपक्षी ज्वेरेव होंगे या कोई और।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।