Hisar: एक्सईएन संदीप धुंधवाल स्थानांतरण पर सम्मान समारोह का आयोजन

Hisar News
Hisar: एक्सईएन संदीप धुंधवाल स्थानांतरण पर सम्मान समारोह का आयोजन

तमाम अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम के मुख्य सभागार में एक्सईएन संदीप धुंधवाल के सोनीपत स्थानांतरण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेयर प्रवीण पोपली और निगमायुक्त नीरज ने स्मृति चिन्ह देकर एक्सईएन संदीप धुंधवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, उप-निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, एक्सईएन संदीप सिहाग, एक्सईएन अमित कौशिक, सीनियर अकाउंट आॅफिसर अशोक नेहरा, एमई अमित बेरवाल, एमई सुनील लांबा, एई सुमित कुमार, सचिव राहुल सैनी, जेई रामदिया शर्मा, एक्सपर्ट बनवारी लाल सहित सभी शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Hisar News

विधित है कि एक्सईएन संदीप धुंधवाल ने हिसार नगर निगम में वर्ष 2015 में एमई के पद पर ज्वाइन किया। वर्ष 2019 में उनको एक्सईएन के पर पदोन्नत किया गया। एक्सईएन संदीप धुंधवाल ने वर्ष 2019 से वर्ष 2025 तक निरंतर हिसार नगर निगम में लगभग 10 वर्ष तक सेवाएं दी। उनके द्वारा हिसार शहर के विकास कार्यो को करने में अहम भूमिका अदा की।

स्थानांतरण सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि एक्सईएन संदीप धुंधवाल की कार्य प्रणाली ऐसी है कि उनको किसी मुद्दे पर कोई कार्य दिया जाता तो उसको वो जिम्मेदारी से करते है। इस अवसर पर निगमायुक्त नीरज ने कहा कि हम अपने सहकर्मी से अपेक्षा करते हैं कि दिए गए कार्यों का समाधान करें उनका मुद्दा न बनाए। एक्सईएन संदीप धुंधवाल की कार्यप्रणाली हमेशा कार्यों को पूरा करने की रही है। इन्होंने सभी के साथ अच्छे से कोआॅर्डिनेट किया है। कार्य अधिक होने के बावजूद भी इन्होंने दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया हैं। Hisar News

Amrit Bharat Yojana: प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों की सौगात