फिरोजपुर पुलिस ने 15.7 किलो व बीएसएफ ने 4.4 किलो हैरोईन की बरामद, 3 गिरफ्तार

Firozpur News
Firozpur News: फिरोजपुर पुलिस ने 15.7 किलो व बीएसएफ ने 4.4 किलो हैरोईन की बरामद, 3 गिरफ्तार

बीएसएफ ने एक ड्रोन भी किया बरामद

फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: सीमा पार से नशा तस्करी की जा रही कोशिशों को नाकाम करते हुए फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में फिरोजपुर पुलिस ने 15.7 किलो हैरोइन व बीएसएफ ने 4.4 किलो हैरोइन बरामद की, साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी फिरोजपुर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मोहित धवन इंचार्ज सीआईए फिरोजपुर की टीम को सफलता मिली।

इंटेलिजेंस/सोर्स बेस आॅपरेशन के दौरान सीआईए स्टाफ की टीम ने सोनू सिंह (22 वर्ष) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी हबीब वाला, फिरोजपुर को भारी मात्रा में हैरोइन ले जाते हुए पकड़ा। सोनू सिंह पिंड पल्ला मेघा से सिटी फिरोजपुर आ रहा था। गांव दुलची के बंढ पर नाका लगाकर उसे पकड़ा गया। उसके पास से 15 किलो 775 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इस संबंध में थाना सदर फीरोजपुर में मामला दर्ज किया गया। सोनू सिंह के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं था।

दूसरे मामले में बीएसएफ जवानों ने हुसैनीवाला बैराज पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा। उनके पास से 4 किलो 484 ग्राम हैरोइन और 1 ड्रोन बरामद किया गया। बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गत्ती राजोके और परमजीत सिंह पुत्र खंडा सिंह निवासी गत्ती राजोके के रूप में हुई। इनके खिलाफ थाना फिरोजपुर सदर में अलग मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

कपूरथला जेल में बंद व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा ड्रग नेटवर्क | Firozpur News

फिरोजपुर सीआईए स्टाफ द्वारा बरामद की गई हैरोइन के संबंध में डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ड्रग नेटवर्क कपूरथला जेल में बंद नामी स्मगलर द्वारा संचालित किया जा रहा है। सोनू जमानत पर बंद स्मगलर से संपर्क में था और पाकिस्तान से हैरोइन मंगवा कर आगे बेच रहा था। पुलिस रिमांड हासिल कर मामले में बकवर्ड और फॉरवर्ड जांच शुरू की जाएगी। इससे और गिरफ्तारी और बरामदगी होने की संभावना है।

बाढ़ की आड़ में सक्रिय हो रहे नशा तस्करों के प्रयास नाकाम

बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती इलाकों की आड़ में नशा तस्करी की लगातार कोशिशें हो रही हैं। बीएसएफ ने जिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, वे सीमावर्ती गांव गत्ती राजोके के रहने वाले हैं। इसी तरह कुछ दिन पहले भी बाढ़ प्रभावित गांव टेंडी वाला के एक व्यक्ति द्वारा तस्करी की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम किया था। फिरोजपुर सीआईए ने भी पल्ला मेघा पास से एक युवक को पकड़ा था, जो बाढ़ से प्रभावित एक सीमावर्ती क्षेत्र से गुजर रहा था।

यह भी पढ़ें:– फार्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट के लाभार्थी ने शुरू किया डेयरी प्रोसेसिंग प्लांट