चंडीगढ़ फर्नीचर मार्किट में लगी भयंकर आग

fire

 कई दुकानें जलकर राख, 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

चंडीगढ़ (एमके शायना)।आज शाम चंडीगढ़ की सेक्टर 53 की फर्नीचर मार्केट में भारी आग लग गई। जानकारी के मुताबिक कई दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने से यहां दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। आग का धुंआ काफी दूर तक फैल गया।

कई दुकानों के आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का फर्नीचर जल कर राख हो गया है। गनीमत रही की कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया है। आग लगने के कारण मोहाली को जाती फर्नीचर मार्किट वाली सड़क पर आवाजाही बंद कर दी गई है। मार्किट में ज्यादातर टीन की शैड वाली अस्थाई दुकानें हैं जहां पर आग लगी है। वहीं आसपास से स्थानीय लोगों ने दुकानों का सामान बाहर निकाल कर बचाया। खबर लिखे जाने तक मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि पहले भी कई बार फर्नीचर मार्केट में लोगों की लापरवाही से आग लग चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here