बरवाला नगरपालिका के चेयरमैन पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार विजयी घोषित

Barwala Municipality Election

नगर पालिका बरवाला के चेयरमैन एवं सदस्यों के परिणाम घोषित 

बरवाला ( कुलदीप स्वतंत्र) । नगरपालिका बरवाला के चेयरमैन एवं सदस्यों के 19 जून को संपन्न हुए मतदान का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बरवाला के एसडीएम एवं नगरपालिका के रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बरवाला नगर पालिका के चेयरमैन पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार (बैटरी वाला) को विजयी घोषित किया गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेजेपी के उम्मीदवार रामकेश को 2223 वोटो से पराजित कर जीत हासिल की हैं। चेयरमैन पद के लिए हुए मतदान में कुल 26 हजार 502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार (बैटरी वाला) को 8580 मत, रामकेश को 6357 तथा निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार को 6071 मत प्राप्त हुए।बरवाला वार्ड नंबर-1 से संजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी पंकज को 280 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की। इसी प्रकार बरवाला वार्ड नंबर-2 से दिनेश ने राजेश कुमार को 12 वोटो से, वार्ड नंबर- 3 से राजा मेहता ने गुलशन को 398, वार्ड नंबर-4 से मीनू शर्मा ने मंजू रानी को 667, वार्ड नंबर-5 से सतबीर ने मुकेश कुमार को 50, वार्ड नंबर-6 से रीना चहल ने पूनम कुमारी को 100 तथा वार्ड नंबर-7 से धर्मसिंह ने सुशील कुमार को 175 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की।

जेजेपी के उम्मीदवार रामकेश को 2223 वोटो से पराजित कर जीत हासिल की 

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-8 से जया ने उषा को 16, वार्ड नंबर-9 से सोनिया ने नरेश रानी को 447, वार्ड नंबर-10 से सुमन ने पूजा को 5, वार्ड नंबर-11 से पुष्पा रानी ने पूजा को 171, वार्ड नंबर-12 से मंजू रानी ने गीता रानी को 258, वार्ड नंबर-13 से कांता देवी ने मुकेश को 76, वार्ड नंबर-14 से ज्योति ने सुमन को 33, वार्ड नंबर-15 से रामपाल ने विनोद को 124, वार्ड नंबर-16 से कविता रानी ने गुरपाल कोर को 224, वार्ड नंबर-17 से मोहन सिंह ने पूजा रानी को 100, वार्ड नंबर-18 से राधे श्याम ने मुकेश को 6, वार्ड नंबर-19 से ताराचंद ने हेमराज को 385 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की।

इस अवसर पर ऑब्जर्वर विकास यादव, जोनल एडमिनिस्ट्रेटर जगजीत सिंह, डीएसपी रोहताश कुमार, कप्तान सिंह, एआरओ अशोक मेहरा, रामनिवास भादू, तहसीलदार अनिल परुथी, नायब तहसीलदार रविंद्र, इलेक्शन कानूनगो रीना, सहायक स्नेह कुमार, राजेंद्र कुमार सहित चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।