25 हजार 912 वोट लेकर प्रीति बनी नगर परिषद की चेयरपर्सन

Election bhiwani

10 राउंड में हुई 93 हजार 189 मतों की गणना

भिवानी (ब्यूरो): नगर परिषद भिवानी के चुनाव में प्रीति पत्नी भवानी प्रताप 25 हजार 912 वोट लेकर प्रथम स्थान पर रहीं। आप पार्टी इंदू 21 हजार 607 वोट लेकर दूसरे नंबर स्थान पर रहीं तथा मीनू 20 हजार 782 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहीं। मतों की मतगणना बुधवार को स्थानीय शिक्षा बोर्ड परिसर में हुई। मतगणना निर्धारित सुबह आठ बजे शुरु हुई तथा मतगणना संपन्न होने तक जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस ढिल्लो मौजूद रहे। इस दौरान रिर्टर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप कुमार अग्रवाल ने प्रत्येक राऊंड का परिणाम किया। मतगणना 10 राऊंड में हुई, लिए 14 टेबल लगाई गई थी।

19 जून का हुए मतदान के अनुरूप कुल 93 हजार 189 मतों की गणना हुई। मतगणना का कार्य पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। चुनाव में बसपा से कमलेश को कुल 1957 वोट मिले, इनेलो से कुलदीप सूद को 968 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 16 हजार 49 वोट, आप से इंदू को 21 हजार 607 वोट, नेहा को एक हजार 763 वोट, प्रीति पत्नी भवानी प्रताप को को 25 हजार 912 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 561 वोट, मीनू को 20 हजार 782 वोट, राजकुमारी को 503 वोट, राजेश कुमारी को 383 वोट, रूबल को 1168 वोट, शंकुतला को 747 वोट, शारदा रानी को

191 वोट तथा नोटा को 598 वोट मिले। राऊंड के हिसाब से मिले मतों की गणना की बात करें तो पहले राउंड में कमलेश को 249 वोट, कुलदीप सूद को 89 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 2108 वोट, इंदू को 1651 वोट, नेहा को 90 वोट, प्रीति को 1992 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 44 वोट, मीनू को 1808 वोट, राजकुमारी को 6 वोट, राजेश कुमारी को 34 वोट, रूबल को 85 वोट, शंकुतला को 52 वोट, शारदा रानी को 17 वोट तथा नोटा को 73 वोट मिले हैं।

निर्धारित आठ बजे शुरु हुई मतगणना, जिला निर्वाचन                              अधिकारी आरएस ढिल्लो रहे मतगणना कार्य के दौरान मौजूद

इसी प्रकार से दूसरे राउंड में कमलेश को 167 वोट, कुलदीप सूद को 104 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 1266 वोट, इंदू को 1833 वोट, नेहा को 81 वोट, प्रीति को 4223 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 41 वोट, मीनू को 1680 वोट, राजकुमारी को 14 वोट, राजेश कुमारी को 17 वोट, रूबल को 12 वोट, शंकुतला को 34 वोट, शारदा रानी को 9 वोट तथा नोटा को 40 वोट मिले हैं। तीसरे राउंड में कमलेश को 189 वोट, कुलदीप सूद को 123 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 2816 वोट, इंदू को 2157 वोट, नेहा को 152 वोट, प्रीति को 2820 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 35 वोट, मीनू को 1384 वोट, राजकुमारी को 45 वोट, राजेश कुमारी को 29 वोट, रूबल को 85 वोट, शंकुतला को 112 वोट, शारदा रानी को 17 वोट तथा नोटा को 78 वोट मिले हैं।

चौथे राउंड में कमलेश को 283 वोट, कुलदीप सूद को 125 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 1531 वोट, इंदू को 3054 वोट, नेहा को 313 वोट, प्रीति को 1608 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 65 वोट, मीनू को 1735 वोट, राजकुमारी को 274 वोट, राजेश कुमारी को 29 वोट, रूबल को 339 वोट, शंकुतला को 271 वोट, शारदा रानी को 44 वोट तथा नोटा को 100 वोट मिले हैं। पांचवा राउंड में कमलेश को 283 वोट, कुलदीप सूद को 73 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 1891 वोट, इंदू को 2303 वोट, नेहा को 320 वोट, प्रीति को 2800 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 85 वोट, मीनू को 2341 वोट, राजकुमारी को 32 वोट, राजेश कुमारी को 59 वोट, रूबल को 121 वोट, शंकुतला को 79 वोट, शारदा रानी को 32 वोट तथा नोटा को 58 वोट मिले हैं। छटा राउंड में कमलेश को 234 वोट, कुलदीप सूद को 117 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 1525 वोट, इंदू को 2151 वोट, नेहा को 190 वोट, प्रीति को 2732 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 81 वोट, मीनू को 1842 वोट, राजकुमारी को 34 वोट, राजेश कुमारी को 44 वोट, रूबल को 136 वोट, शंकुतला को 48 वोट, शारदा रानी को 25 वोट तथा नोटा को 53 वोट मिले हैं।

भिवानी नगर परिषद चेयरमैन चुनाव: 2022

सातवां राउंड में कमलेश को 153 वोट, कुलदीप सूद को 114 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 1051 वोट, इंदू को 2070 वोट, नेहा को 200 वोट, प्रीति को 2285 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 47 वोट, मीनू को 3295 वोट, राजकुमारी को 27 वोट, राजेश कुमारी को 35 वोट, रूबल को 89 वोट, शंकुतला को 43 वोट, शारदा रानी को 16 वोट तथा नोटा को 54 वोट मिले हैं। आठवां राउंड में कमलेश को 144 वोट, कुलदीप सूद को 81 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 1579 वोट, इंदू को 2110 वोट, नेहा को 186 वोट, प्रीति को 2094 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 54 वोट, मीनू को 2302 वोट, राजकुमारी को 32 वोट, राजेश कुमारी को 30 वोट, रूबल को 248 वोट, शंकुतला को 65 वोट, शारदा रानी को 11 वोट तथा नोटा को 54 वोट मिले हैं।

नौवा राउंड में कमलेश को 92 वोट, कुलदीप सूद को 69 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 574 वोट, इंदू को 2493 वोट, नेहा को 138 वोट, प्रीति को 3259 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 60 वोट, मीनू को 2412 वोट, राजकुमारी को 11 वोट, राजेश कुमारी को 35 वोट, रूबल को 4 वोट, शंकुतला को 10 वोट, शारदा रानी को 4 वोट तथा नोटा को 41 वोट मिले हैं। दसवां राउंड में कमलेश को 163 वोट, कुलदीप सूद को 73 वोट, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन को 1708 वोट, इंदू को 1785 वोट, नेहा को 93 वोट, प्रीति को 2099 वोट, प्रीति रानी पुत्री सत्यवीर को 49 वोट, मीनू को 1983 वोट, राजकुमारी को 28 वोट, राजेश कुमारी को 71 वोट, रूबल को 49 वोट, शंकुतला को 33 वोट, शारदा रानी को 16 वोट तथा नोटा को 47 वोट मिले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।