हरियाणा में 13 आईएएस सहित 15 अधिकारियों का तबादला

Transfer
Transfer: हरियाणा में 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

राजेश खुल्लर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त की जिम्मेवारी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने रविवार को तुरंत प्रभाव से 13 आईएएस, एक आईपीएस और एक आईआरएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। (Transfer) नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजेश खुल्लर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और सूचना, लोक, संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। सुधीर राजपाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा नागरिक उड्डयन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। डॉ सुमिता मिश्रा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:– रानियां के नगराना में मिल रही कट्टरपंथी अमृतपाल की लोकेशन!

अंकुर गुप्ता को पशुपालन एवं डेयरी विभाग विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। अनुराग रस्तोगी को वित्त एवं योजना विभाग तथा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) एवं वास्तुकला विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. राजा शेखर वुंड्रू को हाउसिंग फॉर आॅल विभाग तथा विदेश सहयोग विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

अभिलेखागार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका (Ashok Khemka) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। अपूर्व कुमार सिंह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का सलाहकार तथा ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। अरुण कुमार गुप्ता को नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग और खान एवं भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। विजेंद्र कुमार को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग का प्रधान सचिव तथा हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क (Navdeep Singh Virk) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा खेल विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। देविंद्र सिंह कल्याण, आईआरएस -आईटी को आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। विकास गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है तथा उन्हें हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। श्रीमती अमनीत पी. कुमार को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here