विडियो देखकर हो जाएगा विश्वास कि संगत अपने मुर्शिद से कितना करती है प्यार | Saint MSG

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। मानवता भलाई कार्यों के (Saint MSG) लिए विश्व विख्यात सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के 75वें रूहानी स्थापना माह का शुभ भंडारा रविवार को श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में राजस्थान प्रदेश की साध-संगत द्वारा उत्साह, नई उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पावन भंडारे की खुशी में शहर के एसडी बिहानी महाविद्यालय के खेल मैदान व रामलीला ग्राउंड में प्रदेशस्तरीय विशाल रूहानी नामचर्चा का आयोजन किया गया।

जिसमें राजस्थान प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में (Saint MSG) डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भीषण गर्मी के बावजूद डेरा अनुयायियों का अपने मुर्शिद ए कामिल के प्रति समर्पण, अटूट श्रद्धा और विश्वास देखते ही बन रहा था तथा श्रद्धालुओं के जोश और जूनुन के आगे प्रबंधन द्वारा किए गए सारे प्रबंध छोटे पड़ गए। रूहानी नामचर्चा कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया। इतना ही नहीं आलम ये था कि सड़कोंं पर डेरा श्रद्धालुओं के वाहनों का काफिला रेंगता नजर आया तथा यह क्रम नामचर्चा समाप्ति तक अनवरत जारी रहा।

हालांकि प्रबंधन द्वारा मुख्य ग्राउंड एसडी बिहानी महाविद्यालय के अलावा भी रामलीला ग्राउंड में भी पंडाल बनाया गया था। लेकिन दोनों पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गए। नामचर्चा के दौरान राजस्थान की साध-संगत ने 156 मानवता भलाई कार्यों के तहत जननी सत्कार मुहिम के तहत 29 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, फूड बैंक मुहिम के तहत 11 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन व पक्षियोंद्वार मुहिम के तहत 175 मिट्टी के सकोरे (परिंडे) बांटे गए।

रूहानी स्थापना माह के भंडारे की खुशी में आयोजित प्रदेशस्तरीय विशाल नामचर्चा की शुरूआत 11 बजे धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर की गई। बाद में कविराजों ने अरदास व अन्य खुशी प्रथाए सुंदर शब्दवाणी के माध्यम गुरु महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात पंडाल में लगाई गई दर्जनभर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु जी के रिकॉर्डिड रूहानी वचनों को चलाया गया। जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित्त होकर सुना।

हिमाचल प्रदेश: साध-संगत के अटूट प्रेम के आगे सभी इंतजामात पड़ गए कम

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की साध-संगत ने रविवार को परम पिता शाह सतनाम जी सचखंड धाम चचियानगरी, पालमपुर (कांगड़ा) में डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना माह का शुभ भंडारा राम-नाम का गुणगान गाकर और मानवता भलाई के कार्य करके मनाया। पावन भंडारे की खुशी में आयोजित विशाल रूहानी नामचर्चा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने भाग लिया तथा नामचर्चा में भारी तादाद में पहुंची साध-संगत के आगे प्रबंधन द्वारा किए गए सभी इंतजामात कम पड़ गए।

नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए किए जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए जननी सत्कार मुहिम के तहत 29 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें बांटी गई। वहीं पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 175 मिट्टी के सकोरे बांटे गए। जिन्हें साध-संगत सड़क किनारे पेड़ों, अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर रखेंगे। ताकि पक्षी को गर्मी के मौसम में अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर न भटकना न पड़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।