जिले में 58 हजार किसानो ने करवाया पंजीकरण, मंडी में शुरू हुई धान की आवक

Kaithal News
Kaithal News: मार्किट कमेटी कैथल, मंडी में आई हुई धान की ढेरी

सबसे ज्यादा कैथल ब्लाक के किसानो ने करवाया पंजीकरण | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Paddy Crop: धान के सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस माह धान की आवक मंडियों में होनी है। सरकार की तरफ से पीआर धान की सरकारी खरीद को लेकर समर्थन मूल्य निर्धारित किया जा चुका है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 115 रुपये भाव बढ़ाए गए हैं। पीआर धान की सरकारी खरीद को लेकर मेरी फसल मेरा ब्यूरा में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। Kaithal News

अब तक 58 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन इस योजना में हो चुका है। कैथल जिला रजिस्ट्रेशन करवाने में हरियाणा में 9वे नम्बर पर है। सात सितंबर इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। अगर रजिस्ट्रेशन योजना में नहीं हुआ तो सरकारी भाव पर पीआर धान नहीं खरीदा जाएगा। Kaithal News

मंडी में शुरू हो चुकी है धान की आवक | Kaithal News

कैथल अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो चुकी है। मंगलवार को गांव नौच निवासी किसान देवीलाल 1509 धान लेकर मंडी में पहुचा, हालांकि धान की ढेरी अभी तक बिकी नहीं है। तीन दिन पहले आई धान की एक ढेरी 2150 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी थी। बता दें कि इस बार शुरुआत में वर्षा कम होने के कारण धान के उत्पादन पर भी असर पड़ा है। सरकार ने इस साल पीआर धान के रेट में 115 रुपये बढत के साथ समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। इस बार 2320 रुपये भाव किए गए हैं, जबकि पिछले साल धान की सरकारी खरीद 2205 रुपये के हिसाब से हुई थी। Kaithal News

कैथल जिला | Kaithal News

ब्लाक रजिस्टर्ड किसान

  • ढांड – 5641
  • पूंडरी – 8634
  • गुहला – 12886
  • कैथल – 15438
  • कलायत- 8524
  • राजौंद- 3848
  • सीवन – 3510
  • कुल – 58481

हरियाणा

जिला रजिस्टर्ड किसान

  • हिसार – 1 लाख 9 हजार
  • भिवानी – 1 लाख 5 हजार
  • सिरसा – 1 लाख
  • महेंद्रगढ़ – 93 हजार
  • जींद – 68 हजार
  • फतेहाबाद – 68 हजार
  • रेवाड़ी – 65 हजार
  • करनाल – 64 हजार
  • कैथल – 58 हजार

हो रहा है रजिस्ट्रेशन : सचिव

मार्केट कमेटी सचिव बसाऊ राम ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यूरा योजना में रजिस्ट्रेशन हो रहा है। किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे हैं। पहले 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होने थे लेकिन अब सात सितंबर तक किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: सीएम के चेहरे को लेकर कुमारी सैलजा का आया बड़ा ब्यान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here