Bribe: कॉलेज संचालक को व्हाट्सएप कॉल कर मांगी 50 लाख फिरौती

Mahendragarh News

महेंद्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Bribe: जिले के गांव सिंगडा में एक निजी वेटनरी कॉलेज के चेयरमैन को दूसरी बार वॉटसअप कॉल कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। व्हाट्सअप नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है। कॉलेज के चेयरमैन ने इस संबंध में सदर थाना महेंद्रगढ़ में शिकायत दी है। महेंद्रगढ़ में भूमिका वेटनरी कॉलेज के चेयरमैन अजय सिगडिया से मंगलवार को व्हाट्सअप कॉल कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। Mahendragarh News

बुधवार को भी दूसरे नंबर से उनको व्हाट्सअप कॉल आई है, वो भी पाकिस्तान का नंबर बताया जा रहा है। चेयरमैन अजय सिगडिया ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह वह किसी काम से जा रहे थे तब उनके व्हाट्सअप नंबर पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने उससे 50 लाख रुपए की मांग की। कॉल करने वाले ने उनसे गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। इस मामले को लेकर डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि शिकायत आई हुई है और इस मामले में कार्रवाई चल रही है। Mahendragarh News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here