Mukul Dev Passes away: मुंबई। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मुकुल देव, जिन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर.. राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया था, का शुक्रवार रात्रि निधन हो गया। 54 वर्ष की आयु में उनके अचानक चले जाने से फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके प्रशंसक और सहकर्मी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। Mukul Dev News
मनोज बाजपेयी ने जताया गहरा शोक
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी तस्वीर साझा की और गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “मैं जो अनुभव कर रहा हूं, उसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। मुकुल मेरे लिए भाई समान थे। वे एक ऐसे कलाकार थे जिनका समर्पण, प्रेम और ऊर्जा विलक्षण थी। उनका जाना हमारे लिए अत्यंत क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्राप्त हो। मुकुल, तुम्हारी बहुत याद आएगी। जब तक फिर भेंट न हो — ओम् शांति।”
सह कलाकारों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि | Mukul Dev News
मुकुल देव की करीबी मित्र व अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने भी सोशल मीडिया पर एक पुरानी स्मृति साझा करते हुए “आरआईपी” लिखकर अपनी संवेदना प्रकट की। वहीं, ‘सन ऑफ सरदार’ में उनके सह-कलाकार विंदू दारा सिंह ने एक पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा, “अलविदा मेरे भाई मुकुल देव। तुम्हारे साथ बिताया हर क्षण स्मरणीय रहेगा। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में तुम पर फिल्माया गया गीत अब तुम्हारी अंतिम झलक होगी, जिसमें तुम दर्शकों को हंसी और उल्लास प्रदान करोगे।”
फिल्मी सफर और परिवार
मुकुल देव को वर्ष 2022 में आई हिंदी फ़िल्म ‘अंत द एंड’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन के.एस. मल्होत्रा ने किया था। इस फिल्म में दिव्या दत्ता, देव शर्मा और समीक्षा भटनागर भी प्रमुख भूमिकाओं में थीं। वे अभिनेता राहुल देव के अनुज थे। फिलहाल, उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन हेतु मुंबई स्थित निवास पर रखा गया है और अंतिम संस्कार की तैयारियाँ की जा रही हैं। उनके असामयिक निधन से सिनेमा प्रेमियों और सहयोगियों में गहरा दुख व्याप्त है। Mukul Dev News
West Midnapore Gas tanker Blast: गैस टैंकर विस्फोट से दहक उठा पश्चिम मिदनापुर, सात गंभीर