Actor Arrested: इस मामले में फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा से किया अरेस्ट

Actor Arrested
Actor Arrested: इस मामले में फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा से किया अरेस्ट

Actor Arrested: अमरोहा, कपिल कुमार। अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोपी फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा जनपद के धनोरा में स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके फार्महाउस पर दबिश देकर सोते वक्त उसे अरेस्ट कर गाजियाबाद ले गई। 6 सितंबर को यानी 9 दिन पहले कार्रवाई न होने पर पीड़ित एक्ट्रेस ने लखनऊ में CM आवास पर पहुंचकर सुसाइड की कोशिश की थी। हालांकि, पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया था। 6 सितंबर शनिवार को एक्ट्रेस नोएडा से लखनऊ आई थी। इसके बाद सीधे सीएम आवास के पास पहुंची थी। यहां बाहर लगी बैरिकेडिंग (टैंगो-1) के पास बैग से पेट्रोल भरी बोतल निकाली। फिर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कने लगी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए। आनन-फानन में दौड़ते हुए एक्ट्रेस के पास पहुंचे और उसके हाथ से बोतल छीन ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। इसमें पुलिसकर्मी एक्ट्रेस को पकड़ते दिख रहे हैं।

बैरिकेडिंग सीएम आवास से करीब 500 मीटर दूर है। उस वक्त एक्ट्रेस ने पूछताछ बताया था-उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रेप का केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की, फिर कोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद FIR दर्ज हुई। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कई बार उत्तर कुमार की लोकेशन बताने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके बाद न्याय के लिए अन्य रास्ते अपनाने को मजबूर हो गई। पीड़िता एक्ट्रेस हापुड़ जनपद की रहने वाली है। वर्तमान में नोएडा के सेक्टर- 53 में रहती है।

उसने 24 जून की रात गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में एप्लिकेशन दी थी। इसमें कहा था- मैं हरियाणवी इंडस्ट्री में काम करने वाली कलाकार हूं। अगस्त, 2020 में काम करने के दौरान मेरी मुलाकात हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार से हुई।उसने एक हरियाणवी गीत में मेरे साथ काम करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि तुम बड़ी स्टार बन सकती हो। इसके बाद उत्तर कुमार मुझे लगातार अपने गाजियाबाद के ऑफिस में बुलाता रहा। 2023 में उसने एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया। एक्ट्रेस को हरियाणा के मशहूर गाने ‘राजी बोल जा’ से पहचान मिली थी। इसके अलावा वह कई अन्य म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। उसने फोक सिंगर उत्तर कुमार के साथ भी कई गानों में काम किया है। एक्टर उत्तर कुमार हरियाणवी फिल्मों में काम करते हैं। उनका जन्म 7 अक्टूबर, 1973 को गाजियाबाद जिले में हुआ था।