Uttarakhand: वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड दौरे पर पहुंची

Uttarakhand News
Uttarakhand: वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड दौरे पर पहुंची

देहरादून। 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उत्तराखंड का दौरा किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami) से राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “शासकीय आवास पर 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया जी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य के विकास संबंधी विविध विषयों पर सार्थक वार्ता हुई।” Uttarakhand News

मुख्यमंत्री ने बताया कि आयोग के साथ राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास परियोजनाओं, अवसंरचना सुधार, तथा अनुदान संबंधित मामलों पर संवाद हुआ। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. अरविंद पनगढ़िया के साथ-साथ आयोग के सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांति घोष, तथा आयोग के सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव के.के. मिश्रा, और संयुक्त निदेशक पी. अमृतवर्षिणी शामिल थे। इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव वित्त दिलीप जावलकर और वित्त विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड सरकार 16वें वित्त आयोग के समक्ष अपने प्रस्ताव और सुझाव प्रस्तुत करेगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें उत्तराखंड सरकार 16वें वित्त आयोग के समक्ष अपने प्रस्ताव और सुझाव प्रस्तुत करेगी। इसके अतिरिक्त, आयोग नगर निकायों, ग्राम पंचायतों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी संवाद करेगा, जिससे राज्य की ज़मीनी आवश्यकताओं को समझा जा सके।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 8 मई को महाराष्ट्र सरकार ने भी वित्त आयोग से भेंट की थी, जहाँ राज्यों को केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान की घटती राशि को लेकर चिंता जताई गई थी। वर्ष 2022–23 में महाराष्ट्र को केंद्र से ₹51,414 करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ था, जो 2023–24 में घटकर ₹36,045 करोड़ तथा 2024–25 में और कम होकर ₹31,830 करोड़ रह गया। Uttarakhand News

Joe Biden Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को गंभीर प्रोस्टेट कैंसर!