नगर निगम ने काटा जीएनपी स्कूल का 25000 रूपये का चालान

सिधवां नहर में कूड़े को आग लगाने के आरोप में लगाया जुर्माना

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह)  गुरू नानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस), सराभा नगर के अध्यापकोंं, विद्यार्थियों द्वारा सिद्धवां नहर में कूड़ा जलाने का सख्त नोटित लेते नगर निगम लुधियाना ने गैर-कानून्नी गतिविधि के लिए स्कूल का 25000 रूपये का चालान काटा है। नगर निगम कमिशनर डॉ. शेना अग्रवाल ने इस संबंधी स्पष्ट किया कि कूड़ा जलाना एक गैर-कानून्नी गतिविधि है और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पिछले समय से इस सबंधी गंभीर नोटिस लिया है।

यह भी पढ़ें:– बच्चों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी

उन्होंने कहा कि नगर निगम लुधियाना द्वारा स्कूल प्रिंसीपल को 25000 हजार रुपये का चालान जारी किया गया है और उन्होंने बताया कि फील्ड स्टाफ को भी चौकसी रखने के लिए कहा गया है और साथ ही उल्लंघना करने वालों के चालान काटने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई भी शहरवासी नहर में कूड़ा न फैंके। उल्लेखनीय है निगम कमिशनर डॉ. शेना अग्रवाल, डिप्टी कमिशनर सुरभी मलिक और विधान सभा हल्का लुधियाना पश्चिमी से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने 18 नवम्बर, 2022 को स्थानीय बीआरएस नगर नहर के पुल के नजदीक नहर वाली जगह का दौरा करते उल्लंंघना करने वालों को चेतावनी दी थी कि अगर वह नहर में कूड़ा फैंकते या जलाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here