Kerala Congress News: तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल मामकूटाथिल (Rahu Mamakootathil) के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि विधायक ने विवाह का झूठा आश्वासन देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा बाद में जबरन गर्भपात कराने का दबाव डाला। प्रकरण में विधायक के साथी जॉबी जोसेफ को भी सह-आरोपी बनाया गया है। Kerala Congress News
प्रारंभ में यह रिपोर्ट नेदुमनगड वलियामाला थाने में दर्ज की गई थी, किन्तु कथित घटनाएं नेमोम क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में पाए जाने के कारण केस को नेमोम पुलिस स्टेशन स्थानांतरित कर दिया गया।
यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की आठ गंभीर और गैर-जमानती धाराओं के तहत पंजीकृत किया गया है। इनमें दुराचार से संबंधित धारा 64, एक ही महिला के साथ बार-बार दुराचार के लिए धारा 64(2), विश्वास का दुरुपयोग कर यौन शोषण के लिए धारा 64(एफ), गर्भवती महिला के साथ दुराचार के लिए धारा 64(एच) तथा पुनरावृत्ति के लिए 64(एम) सहित अन्य धाराएँ शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है और आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है। Kerala Congress News















