साँभर हिरन के सींग काटने के मामले में नामजद सहित आधा दर्जन पर एफआईआर

Firozabad News
Firozabad News: साँभर हिरन के सींग काटने के मामले में नामजद सहित आधा दर्जन पर एफआईआर

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: थाना नसीरपुर के गांव रामनगर के पास वन क्षेत्र में साँभर हिरन प्रजाति के पशु की हत्या कर उसके बेशकीमती सींग काट ले जाने के मामले में वन दरोगा ने थाने में एक नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले 31 दिसंबर की दोपहर में गुड्डू पुत्र अचम्भेलाल निवासी रामनगर थाना नसीरपुर के खेत से लगे आरक्षित वन क्षेत्र में नर साँभर हिरन प्रजाति की मौत हो जाने के बाद तस्करी के इरादे से उसके दोनों सींग काटकर ले गए थे। एक खेत में मृत साँभर के कुछ बाल और खून के धब्बे पाये गये। वन विभाग ने मृत साँभर का पोस्टमार्टम कराया। इधर वन विभाग के वन दरोगा महावीर ने जांच के दौरान दीपक उर्फ दीपा पुत्र राजपाल निवासी आटेपुर थाना नगला खंगर, 5 – 6 अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए। Firozabad News

उसी के आधार पर वन दरोगा ने दीपक सहित उसके आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने सींगों को वन क्षेत्र की झाड़ियों के पास में छिपा दिया था । उन्हें भी वन विभाग ने बरामद कर लिया। ये सींग काफी तेज दामों में यानी लाखों रुपए में बेचे जाते हैं । पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:– UP Winter Vacation: यूपी के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, सीएम योगी ने जारी किए आदेश, पढ़े कब खुलेंगे स्कूल