नगरपालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने कोतवाली कैराना पर दर्ज कराया अभियोग
- लिपिक पर पालिका के कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि धोखाधड़ी करके पत्नी व भाभी के खातों में जमा करने का आरोप, जांच उपरांत आरोपी लिपिक के खिलाफ की जा चुकी है निलंबन की कार्यवाही
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नपा कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि धोखाधड़ी करके पत्नी व भाभी के खातों में जमा करने के आरोपी लिपिक विपुल पंवार के खिलाफ अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने विभिन्न संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इसी के साथ ही आरोपी लिपिक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। लिपिक के विरुद्ध पूर्व में पालिकाध्यक्ष द्वारा सस्पेंशन की कार्यवाही की जा चुकी है। Kairana News
नगरपालिका परिषद कैराना के निलंबित लिपिक विपुल पंवार के विरुद्ध अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि विगत 15 सितंबर को पूर्व सफाई नायक सुभाषचंद एवं नगरपालिका में सफाईकर्मी के रूप में तैनात उनकी पत्नी कमलेश के द्वारा एक प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया। आरोप लगाया कि पालिका में तैनात अधिष्ठान लिपिक(वेतन, पेंशन व पीएफ) विपुल पंवार ने जानबूझकर एवं धोखाधड़ी से उनकी भविष्य निधि(पीएफ) का धन अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया है। प्रथम दृष्टया जांच में आरोप को सही पाए गए।
जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि उक्त विपुल पंवार ने पालिका कर्मचारियों की पीएफ कटौती का धन अपने अलावा सोनिया देवी व मीना देवी के नाम से खोले गए फर्जी पीएफ खातों में भी जमा किया है, जबकि उक्त दोनों महिलाएं नगरपालिका की कर्मचारी भी नही है। विपुल पंवार अधिकारियों के समक्ष कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करके यह कार्य लगातार छिपाकर करता रहा। कर्मचारियों के पीएफ कटौती धन की मैनुअल एवं बैंक में ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की गई सूची में भी भिन्नता पाई गई है। लिपिक विपुल पंवार ने पालिका के नियमित कर्मचारियों की भविष्य निधि की धनराशि अन्य के खातों में भेजकर घोटाला किया है तथा आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु फर्जी पीएफ खाते खुलवाए है।
वहीं, पुलिस ने आरोपी लिपिक के विरुद्ध धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, कूटरचित दस्तावेज बनाकर आर्थिक लाभ हासिल करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस)-2023 की धारा-316(5),318(4),338,336(3) व 340(2) के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। विदित रहे कि कर्मचारियों की भविष्यनिधि में गबन के आरोपी लिपिक विपुल पंवार को विगत दिनों पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी के द्वारा निलंबित करके कर संग्रह विभाग में सम्बद्ध कर दिया गया था। एफआईआर के बाद अब आरोपी लिपिक पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: मौसम विभाग ने हरियाणा के किसानों को दी बड़ी जानकारी, जानें 25 सितंबर तक मौसम के हालात