जेएनयू हिंसा मामले में प्राथमिकी दर्ज

JNU Violence
JNU Violence

दंगा फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगाई | JNU violence

नई दिल्ली (एजेंसी)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा मामले (JNU violenc) में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दंगा फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जेएनयू हिंसा को लेकर कई शिकायतें मिली थी।

रविवार को जेएनयू कैंपस में नाकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमले किए थे। इस घटना में जेएनयू छात्र संगठन की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 20 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। हिंसा के दौरान दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। पुलिस की एक टीम भी जेएनयू पहुंचकर प्रशासन के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की है। हिंसा वाले स्थान की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।  (JNU violence)

  • नकाबपोश छात्रों ने की थी तोड़फोड़
  • छात्राओं और शिक्षकों पर लाठी डंडों से किया था हमला
  • जेएनयू छात्र संगठन अध्यक्ष सहित 20 को लगी गंभीर चोटें
  • पुलिस टीम ने जेएनयू प्रशासन के अधिकारियों से की मुलाकात
  • हिंसा करने वालों के वीडियो खंगाल रही पुलिस

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।