लुधियाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र शर्मा)। Ludhiana News: लुधियाना के दीप नगर इलाके में वीरवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोयल होजरी मिल में अचानक भीषण आग लग गई। होजरी और सर्दियों के कपड़े तैयार करने वाली इस फैक्ट्री में आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में धागा और स्वेटर बनाने के लिए रखा गया सारा कच्चा माल जलकर राख हो गया। घटना के दौरान एक मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जान जोखिम में डालकर उसे बाहर निकाला।
धुएं की चपेट में आने से अमीरी प्रसाद नामक मजदूर बेहोश हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद वह ऊपरी मंजिल पर धूप सेंक रहे थे कि अचानक नीचे से आग की गंध आने लगी। जब नीचे पहुंचे तो देखा कि आग विकराल रूप ले चुकी थी और एक व्यक्ति अंदर फंसा हुआ था। आग दोपहर करीब 2:30 बजे लगी, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग लगने से पूरे इलाके में धुएं के गुब्बार छा गए और लोगों में दहशत फैल गई। Ludhiana News
फायर अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2:15 बजे सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि चार मंजिÞला होजरी फैक्ट्री की दूसरी से चौथी मंजिÞल तक आग फैल चुकी थी। उन्होंने कहा कि कपड़ों और धागे के बड़े स्टॉक के कारण आग तेजी से फैली। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर डटी हुई हैं और बुझाने की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें:– निवेश करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार















