कोटकपूरा (सच कहूँ/अजय मनचंदा)। Kapurthala: कोटकपूरा के रेलवे रोड पर आधी रात के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने दुकान के शटर तोड़कर कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। जानकारी के मुताबिक रेलवे रोड स्थित ‘हिमालया बेकरी’ चलाने वाले भूपिन्द्र कुमार अपने परिवार सहित दुकान के ऊपर ही रहते हैं और दुकान को अंदर से शटर लगाकर बंद करते हैं। Kapurthala
आधी रात के बाद करीब ढाई बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देख पीसीआर और चौकीदार ने दुकान मालिक को जगाया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इस मामले में बात करते हुए दुकान मालिक भूपिन्द्र कुमार ने बताया कि इस घटना से उनका लगभग 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की मेहनत के कारण ही आग पर काबू पाया जा सका और और बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। Kapurthala
यह भी पढ़ें:– PRTC Bus Accident जालंधर में भीषण सड़क हादसा: बस-टेम्पो की टक्कर में तीन लोगों की मौत