Fire: लहरागगा में दुकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान

Lehragaga News
Lehragaga News: दुकान में लगी आग के बाद मलबा हटाते कर्मचारी।

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। Lehragaga News: लहरागागा के मेन बाजार में सुबह शिव जरनल स्टोर बसाती की दुकान में आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची उस समय तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। आग की लपटें अधिक होने से आग पर काबू पाना में मुश्किल आई। आग से लाखों का नुक्सान हो गया। दुकान दे मालिक अजय कुमार ने बताया कि रात तकरीबन एक बजे रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दुकान में से धूंआ निकलते देखा तो उन्होंने पूर्व एमसी दविन्दर कुमार नीटू जिसका घर दुकान के पास था, को सूचना दी। Lehragaga News

अजय कुमार ने बताया कि मेरे पास फोन आने के बाद जब मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा कि आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो लगभग डेढ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची उस समय तक सारी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। फायर बिगरेड का एक बार फिर देरी से पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। दुकान के मालिक ने बताया कि उसका लाखों का नुक्सान हो गया है। पूरे परिवार का गुजारा इस दुकान से ही होता था। Lehragaga News

यह भी पढ़ें:– अब सुनाम में बनेगा राज्य का पहला स्टेट हाईवे ‘ट्रॉमा’ सैंटर