Fire: बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

Firozabad News
Firozabad News : Fire: बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

स्थानीय लोगों ने शटर खोलकर बुझाई आग, पहुंची दमकल | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: शिकोहाबाद के पक्का तालाब में देर शाम करीब साढ़े 8 बजे एक गारमेंट की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं उठते देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल दुकान स्वामी को फोन कर दुकान के ताले तोड़कर दुकान में जलते हुए काउंटर को बाहर खींच लिया गया । इसी दौरान दमकल विभाग की गाड़ी पहुँच गई। गनीमत रही कि समय रहते हुए दुकान से जलता हुआ काउंटर निकाल लिया। अन्यथा बड़ा हादसा होकर दुकान में लाखों का नुकशान हो जाता। Firozabad News

जानकारी के अनुसार पक्का तालाब स्थिति बैंक ऑफ इंडिया के पास सोनू यादव की नेहा गारमेंट नाम से दुकान है। वह शाम आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया। उनके जाने के आधा घंटे बाद बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग लगते ही दुकान से धुआं उठने लगा। यह देखकर स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को फोन कर दुकान के ताले तोड़कर जलते काउंटर को बाहर खींच लिया। काउंटर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुँचने से पूर्व ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के ब्रजेश ने बताया कि आग कैसे लगी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– सामान्य ज्ञान में प्रताप स्कूल के गोविंद व रीतविक प्रथम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here