अमेरिका में फिर गोलीबारी, 16 की मौत, 30 से अधिक घायल

Crime Sachkahoon
अमेरिका में फिर गोलीबारी, 16 की मौत, 30 से अधिक घायल

वाशिंगटन (एजेंसी)। America में स्मृति दिवस सप्ताहांत के दौरान गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 16 हो गयी है और 30 से अधिक लोग घायल हैं। एनबीसी न्यूज ने बताया कि देश के कम से कम आठ राज्यों में समुद्र तटों (बीच) पर, हाई स्कूलों में, मोटरसाइकिल रैलियों के दौरान और अन्य स्थानों पर बंदूक से हिंसा के मामले सामने आये। इन घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए, जिनमें से अब तक 16 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बंदूक हिंसा को ‘महामारी’ करार देते हुए उससे निपटने को उनके प्रशासन की घोषित प्राथमिकता बताया था, लेकिन अभी तक इस प्रक्रिया में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here