फतेहगढ़ साहिब के गांव नबीपुर में पहला शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
- मराड़ू ने जीती ट्रॉफी, 31 हजार की नकद राशि से सम्मानित
फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Fatehgarh Sahib News: गांव नबीपुर में पहला शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही उत्साह से आयोजित किया गया, जिसमें कुल 20 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा की धर्मपत्नी मंदीप कौर नागरा ने विशेष रूप से शिरकत की और विजयी खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरित किए। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मराड़ू टीम ने लंग टीम को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। नलीनी टीम तीसरे स्थान पर और सदखेड़ी टीम चौथे स्थान पर रही।
पहले स्थान वाली टीम को 31 हजार रुपये, दूसरे स्थान वाली टीम को 15 हजार रुपये जबकि तीसरे और चौथे स्थान वाली टीमों को 3100 रुपये-3100 रुपये इनाम राशि दी गई। ‘मैन आॅफ द सीरीज’ को इनाम स्वरूप एलईडी टीवी भेंट किया गया। मंदीप कौर नागरा ने कहा कि गांव नबीपुर में युवाओं द्वारा पहला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाना प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने बताया कि पहले गांव में युवाओं के खेलने के लिए कोई भी ग्राउंड नहीं था। लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा के प्रयासों से गांव में खेल मैदान बनाया गया, जिसमें ओपन जिम और रनिंग ट्रैक भी बनवाया गया था। Fatehgarh Sahib News
नागरा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यदि युवा खेलों पर ध्यान दें तो न केवल उनकी सेहत मजबूत होगी, बल्कि वे नशों से भी दूर रहेंगे। खेलों से अनुशासन, मेहनत और टीमवर्क के गुण अपनाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि गांवों के युवाओं में अपार प्रतिभा मौजूद है, बस जरूरत है उन्हें सही मंच देने की। उन्होंने गांव के युवाओं और आयोजकों का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस मौके पर शाहबाज सिंह नागरा, ब्लॉक प्रधान गुरमुख सिंह पंडराली, परमिन्द्र सिंह नोनी, पूर्व सरपंच धमिन्द्र सिंह नबीपुर, प्रकट सिंह बब्बू, सिकंदर राम, उप प्रधान सहकारी सभा नबीपुर, देसराज सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान, बाढ़ प्रभावित गांव 10 दिनों में गाद व मलबे से होंगे ‘मुक्त’